(दिल्ली) : विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड पहुंच गए हैं। बागेश्वर धाम सरकार के पिछले दिनों लगातार विवादों में रहने के बाद अचानक हरिद्वार पहुंचने और संतों से मुलाकात करने से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि खुद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही इस राज से परदा उठा दिया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिये बताया है कि वे देवभूमि क्यों पहुंचे हैं और संतों से मुलाकात के पीछे उनकी क्या मंशा है?
बता दें, बागेश्वर धाम में 8 फरवरी को एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ का मकसद देश में सनातन धर्म की वापसी है। मालूम हो, इसकी घोषणा कई बार बागेश्वर धाम सरकार अपनी कथाओं के दौरान मंच से कर चुके हैं। देवभूमि से जारी वीडियो में बागेश्वर महाराज ने अपने वीडियो में इसी यज्ञ के बारे में बताया है और कहा है कि वे इस यज्ञ में संत-महात्माओं का आशीर्वाद चाहते हैं। इसलिए वे संत-महात्माओं को यज्ञ के लिए आमंत्रित करने आए हैं। मालूम हो, हरिद्वार में ही अधिकतर बड़े अखाड़े हैं और संतों की गतिविधियों का इस धार्मिक नगरी को काशी-उज्जैन के बाद सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है।
हरिद्वार के पहाड़ी वादियों में शूट किए गए वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि वे अगले 2 से 3 दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे और संतों को आमंत्रण देंगे। हालांकि उन्होंने अपने शिष्यों को भी आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे। बताया जा रहा है बागेश्वर सरकार के देवभूमि पहुंचने पर वहां के संतों ने उनका समर्थन किया है। सनातन धर्म को टारगेट किए पाने पर बागेश्वर सरकार का कहना है कि जो सनातन पर कायदे में रहेगा वही फायदे में रहेगा।
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…