(दिल्ली) : विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड पहुंच गए हैं। बागेश्वर धाम सरकार के पिछले दिनों लगातार विवादों में रहने के बाद अचानक हरिद्वार पहुंचने और संतों से मुलाकात करने से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि खुद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही इस राज से परदा उठा दिया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिये बताया है कि वे देवभूमि क्यों पहुंचे हैं और संतों से मुलाकात के पीछे उनकी क्या मंशा है?
बता दें, बागेश्वर धाम में 8 फरवरी को एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ का मकसद देश में सनातन धर्म की वापसी है। मालूम हो, इसकी घोषणा कई बार बागेश्वर धाम सरकार अपनी कथाओं के दौरान मंच से कर चुके हैं। देवभूमि से जारी वीडियो में बागेश्वर महाराज ने अपने वीडियो में इसी यज्ञ के बारे में बताया है और कहा है कि वे इस यज्ञ में संत-महात्माओं का आशीर्वाद चाहते हैं। इसलिए वे संत-महात्माओं को यज्ञ के लिए आमंत्रित करने आए हैं। मालूम हो, हरिद्वार में ही अधिकतर बड़े अखाड़े हैं और संतों की गतिविधियों का इस धार्मिक नगरी को काशी-उज्जैन के बाद सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है।
हरिद्वार के पहाड़ी वादियों में शूट किए गए वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि वे अगले 2 से 3 दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे और संतों को आमंत्रण देंगे। हालांकि उन्होंने अपने शिष्यों को भी आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे। बताया जा रहा है बागेश्वर सरकार के देवभूमि पहुंचने पर वहां के संतों ने उनका समर्थन किया है। सनातन धर्म को टारगेट किए पाने पर बागेश्वर सरकार का कहना है कि जो सनातन पर कायदे में रहेगा वही फायदे में रहेगा।
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: नए साल 2025 वाले दिन छत्तीसगढ़ में…
वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहती हुई नजर आती है कि, 2020 में हमारी…