इंडिया न्यूज़ (जम्मू): भारत में कानून का राज चलता है,यह गुंडागर्दी से नही चलेगा,नूपुर शर्मा ने कोई अपराध किया है या नहीं यह फैसला करने का अधिकार भीड़ को नहीं है यह फैसला कानून करेगा,भारत में कोई ईशनिंदा का कानून नहीं चलता की किसी को पत्थर से मार कर मार दिया जाए,जब तक कानून से फैसला नहीं होगा नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निर्दोष माना जाएगा,यह बाते विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता आलोक कुमार ने कही वह जम्मू के सुंदरबनी चौराहे पर बजरंग दल के प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे,उन्होंने आगे ज्ञानवापी के मुद्दे पर कहा की क्या कभी कोई मस्जिद में शिवलिंग होता है? ज्ञानवापी आज भी मंदिर है,15 अगस्त 1947 को भी मंदिर था,हम यह मुकदमा भी जीतेंगे मथुरा का मुकदमा भी जीतेंगे ,मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाएंगे कानून और संविधान के अनुसार,आगे उन्होंने कहा की नूपुर बहन को चिंता करने की जरुरत नहीं है,भारत की सद्भावना नूपुर के साथ है कानून अपना फैसला करेगा लेकिन किसी भी धमकी से डरने की जरुरत नहीं है ,हम भारत को सुरक्षित और संरक्षित रखेंगे हम अपने धर्म को सुरक्षित और संरक्षित रखेंगे.

पिछले पांच जून को नूपुर शर्मा के पैगंबर पर की गई टिपण्णी के विरोध में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों के दौरान जमकर हिंसा हुए थी,उन हिंसक घटनाओ के विरोध में आज बजरंग दल ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था ,देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया,बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् ने तब्लीक ए जमात और पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है.