होम / Balaji Rath Yatra 2021: बालाजी भगवान निकले भ्रमण पर, देखिए पूरा वीडियो

Balaji Rath Yatra 2021: बालाजी भगवान निकले भ्रमण पर, देखिए पूरा वीडियो

Sameer Saini • LAST UPDATED : October 8, 2021, 6:48 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Balaji Rath Yatra 2021 : बुरहानपुुर में भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर 450 वर्षों से निकल रहा है, भगवान बालाजी का रथ जो कि रातभर नगर में भ्रमण करते थे, किन्तु कोरोना काल के चलते इस वर्ष बालाजी महाराज का रथ सीमित समय तक ही नगर भ्रमण कर सकता है, वह भी कोरोना गाइड लाइन के तहत रथ के साथ केवल 10 लोग ही रह सकते है, यह रथ यात्रा ऐसा विजया दषमी तक होती है, उसके पश्चात बालाजी का तीन दिवसीय विषाल मेला ताप्ती तट पर लगता है, मुगल स्थापत्य शैली में बने हुए मंदिर में बालाजी की प्रतिमा है सत्रहवी शताब्दी के प्रारंभ में मुगलकाल में संत रत्नाकर की पीढी से संत श्री एकनाथ महाराज ने बडी ही कष्टदायक यात्रा के पष्चात इसे बुरहानपुर लाया गया था।

Balaji Rath Yatra 2021

भारत वर्ष में केवल बुरहानपुर ही एक ऐसा शहर हैं जहां 15 दिनों तक बालाजी महाराज रात्री में रथ में बैंठ कर अलग-अलग रूपों में सवारी कर निकलते हैं और भक्तों को उनके द्वार पंहुचकर ही देते हैं दर्षन, 15 दिनों का यह महोत्सव मां शक्ति के विराजीत होते ही भक्त बाजाली महाराज की भक्ती में डूब जाते हैं, 450 वर्ष पुरानी इस परंपरा को आज भी निभा रहे हैं इस परंपरा को बालाजी महाराज रोज रात्री में 7 बजे से नगर भ्रमण पर निकल कर अलसुबह में 4 बजे तक मंदिर पंहुचते थे, (Balaji Rath Yatra 2021)

किन्तु कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन ने रथ यात्रा बंद नही की किन्तु कोरोना गाइड लाइन के तहत नियम लागू कर दिए है अब बालाजी महाराज की रथ यात्रा रात 8 बजे से 12 बजे तक कि नगर भ्रमण करेगी, और रथ यात्रा में 10 लोगो से अधिक शामिल नही हो सकेंगे, पहले दिन बालाजी महाराज नगर भ्रमण पर निकले और भक्तो को उनके घर पहुचकर दर्शन दिए, इस दौरान शासन के नियमो का पालन किया गया, (Balaji Rath Yatra 2021)

पहले दिन प्रतिप्रदा को हाथी की सवारी करते हैं वहीं द्वितीया को घोडे की, तृतिया को सूर्य की, चतृर्थी को चंद्रमा की, पंचमी को नाग की, सष्ठी को सिंह सार्दुन की, सप्तमी को शेर की, अष्ठमी, नवमी को गरूड की, और दषमी को बडे रथ में सवार घोडे पर सवार होकर शाही सवारी के रूप में निकलते हैं, (Balaji Rath Yatra 2021)

कहा जाता है कि बालाजी वाले परिवार केे पूर्वज रतनाकर महाराज ने तिरूपति से बालाजी की मुर्ती लाकर स्थापित की थी तभी मुगल काल के किसी बादषाह ने प्रसन्न होकर रत्नाकरजी को न्यायालय में बालाजी महाराज की स्थापना की अनुमति दे दी थी तब से आज तक यह परंपरा चली आ रही हैं यहीं नहीं बालाजी के बाद एकादषी पर बालाजी महाराज सतीयारा घाट पंहुचकर स्नान कर विराजमान होते हैं (Balaji Rath Yatra 2021)

Also Read : Dharam : परमात्मा की कृपा से मूक हो जाते वाचाल

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
ADVERTISEMENT