India News (इंडिया न्यूज़), Basant Panchami Puja Thali, दिल्ली: प्रत्येक वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन संगीत और कला की देवी यानी की मां सरस्वती का पूजन होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को मनाया जा रहा है। जो दिन बुधवार के दिन आने वाला है। Basant Panchami Puja Thali

सरस्वती मां की पूजा विद्या और कैरियर में सफलता पाने के लिए की जाती है। यह काफी शुभ माना जाता है कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले मां सरस्वती की आराधना की जाए। पूजा की थाल में कई चीजों का समापन होना चाहिए। ऐसे में आज की स्टोरी में हम आपको उन खास चीजों के बारे में बताएंगे।

कैसे करें बसंत पंचमी का व्रत

सबसे पहले आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। इसके बाद पीले रंग के कपड़ों को धारण करें फिर घर के मंदिर की सफाई कर गंगाजल छिड़क के उसे शुद्ध करें। बाद में सरस्वती माता की विधि विधान के साथ पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। इस दौरान देवी को पीले चावल का भोग लगाए और व्रत शुरू करें। इसके बाद मुहूर्त के अनुसार विधि विधान से अपना व्रत खोलें।

पूजा सामग्री

  • सफेद तिल के लड्डू
  • सफेद धान के अक्षत
  • घी का दीपक
  • अगरबत्ती और बाती
  • एक पान और सुपारी
  • मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर जरूर रखें
  • लॉन्ग रखें
  • सुपारी
  • हल्दी या कुमकुम
  • तुलसी दल
  • जल के लिए एक लोटा या कलश
  • रोली
  • लकड़ी की चौकी
  • आम के पत्ते
  • पीले वस्त्र
  • पीले रंग के फूल
  • मौसमी फल, गुड़, नारियल
  • भोग के लिए मीठे पीले चावल या बूंदी के लड्डू

 

ये भी पढ़े: