Benefits Of Pana Ratan
इंडिया न्यूज
Benefits Of Pana Ratan: आमतौर पर आप किसी रत्न को जब धारन करें तो अपनी कुंडली के मुताबिक ही धारन करना चाहिए। रत्नों में देखा जाए तो पन्ना हमारे सौभाग्य का रत्न माना जाता है। इसलिए हर कोई इसे बिना ज्योतिष की पूछताछ के पहन लेता है। लेकिन इसके पहने से पहले हमें राशि में देख कर सलाह लेना बहुत जरूरी है।हम आपको पन्ना रत्न के बारे में कुइ जानकारी दे रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है।
पन्ना रत्न के फायदे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में रत्नों का काफी महत्व बताया गया है। पन्ना रत्न पॉँच रंगों से मिलकर बना है, यह बुध ग्रह का रत्न बताया जाता है। बुध ग्रह मुख्य रूप से बिजनेस और नौकरी में वृद्धि के साथ ही दिमाग और वाणी को तेज करने में मदद करता है।(Benefits Of Pana Ratan)
पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह जन्म पत्रिका के तीसरे, छठे, आठवें और 12वें भाव में बैठा है तो आप इसे धारण न करें। अगर बुध की महादशा चल रही है तो इस रत्न को पहनने से पहले ज्योतिष की सलाह लेनी जरूरी है। दाग-धब्बे वाले पन्ना रत्न बिल्कुल ही नहीं धारण करना चाहिए। क्योंकि इससे आपके सुख-समृद्धि पर बुरा असर पड़ जाता है। बिजनेसमैन व्यक्ति को भी इसे धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे बिजनेस में नुकसान हो सकता है।(Benefits Of Pana Ratan)
पन्ना रत्न पहने
पन्ना रत्न को बुधवार के दिन या फिर ज्येष्ठा, रेवती आदि नक्षत्र में ही पहनना चाहिए। पन्ना रत्न को सोने या फिर चांदी की अंगूठी में बनाकर छोटी उंगली में पहनना होगा। मंगलवार की रात शहद, मिश्री ,दूध के घोल में अंगूठी रख दें और बुधवार सुबह इसे गंगाजल से धो लें।। इसके बाद धूप दीप दिखाकर,’ऊँ बुं बुधाय नम:’ का जाप 108 बार करें और धारण कर लें।(Benefits Of Pana Ratan)
Also read: Big Conspiracy Busted In Assam : कार्बी आंगलोंग जिले में यात्री बस से हथियार बरामद
Connect With Us : Twitter Facebook