India News (इंडिया न्यूज), Rakshabandhan 2024: आज देश भर में भाई बहन के प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। पंचांग के मुताबिक ये 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के त्योहार पर इस बार भद्रा का साया भी दिखाई दे रहा है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र भद्रा रहित और शुभ मुहूर्त में बांधना चाहिए। इससे भाई बहन के रिश्ते की डोर और भी ज्यादा मजबूत होती है और भाई को आरोग्यता का वरदान मिलता है। शास्त्रों ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के दिन सावन का सोमवार भी है। इसके अलावा इस दिन का शुभ सहयोग बना रहे हैं जो भाई बहन के प्यार के टूट रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। इस रक्षाबंधन पर राखी बांधने के दो शुभ मुहूर्त है।

  • रक्षाबंधन के दो शुभ मुहूर्त
  • क्यां है सही उंगली से तिलक लगाने का मतलब

RakshaBandhan 2024: सबसे पहले किसने बंधवाई थी राखी? रक्षाबंधन पर जानें इस त्यौहार की पौराणिक कथाएं

रक्षाबंधन के दो शुभ मुहूर्त

शास्त्रों की माने तो इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 1:24 तक भद्रा का साया बना रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक में लग रहा है ऐसे में रक्षाबंधन के दिन राखी दोपहर 1:14 के बाद ही बांधी जा सकती है।

बता दे की कहां जा रहा है 19 अगस्त को दोपहर 1:26 से लेकर शाम के 3:32 तक यह शुभ मुहूर्त बना रहेगा। इस समय आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं। इसके अलावा शाम को प्रदोष काल के समय भी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी जा सकती है। बता दे की शाम को 5:32 से लेकर 6:55 तक भी मुहूर्त काफी शुभ हैय़ इस समय में भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से भाइयों की उम्र लंबी होगी और उन्हें भाग्योदय का वरदान मिलेगा।

’30 मिनट में पूरी दुनिया तबाह…’ सूरज और धरती के बीच का ये खतरनाक मंजर देख वैज्ञानिकों के छूटे पसीने

क्यां है सही उंगली से तिलक लगाने का मतलब

शास्त्रों की मुताबिक रक्षाबंधन के दिन जो बहन तिलक के लिए दाहिनी उंगली का इस्तेमाल करती है। उसके भाई के जीवन पर इसका सकारात्मक असर पड़ता है। जब कोई बहन अपने भाई को अपनी उंगली से टीका लगाती है तो इससे भाई की जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। अगर बहन अपने अंगूठे से छोटे भाई को टिका लगाए तो उसके जीवन में उन्नति होती है और वह काम में सफलता हासिल करता है और लीडर बनता है

इसके साथ ही बताते चलें कि तिलक हमेशा सीधा लगाना चाहिए तिरछा नहीं। तिलक के बाद चावल जरूर लगाए इसके बिना तिलक अधूरा माना जाता है।

बॉलीवुड की वो ‘मनहूस’ एक्ट्रेस, अब है गूगल हेड; पैसों की गड्डी पर बैठी है 90s की ये हसीना