होम / 100 रुपये से भस्मारती दर्शन की आनलाइन बुकिंग शुरू

100 रुपये से भस्मारती दर्शन की आनलाइन बुकिंग शुरू

Sunita • LAST UPDATED : September 8, 2021, 12:58 pm IST
इंडिया न्यूज, उज्जैन:
Jyotirlinga Mahakal Temple में 11 September से भक्तों को भस्मारती के दर्शन होंगे। इसके लिए 100 रुपये शुल्क के साथ online booking शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे से शुरू बुकिंग के शुरुआती 10 घंटे में सितंबर माह की अधिकतर बुकिंग हो गई। समिति ने online booking के लिए प्रतिदिन 350 सीट रखी है। शेष 650 सीट की offline booking 10 सितंबर को होगी। corona infection की शुरुआत से पहले भस्मारती दर्शन के लिए प्रतिदिन दो हजार भक्तों को अनुमति दी जाती थी। बीते दिनों प्रबंध समिति की बैठक में अधिकारियों ने 50 फीसद क्षमता के साथ दर्शन अनुमति देने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब एक हजार भक्तों को रोज दर्शन अनुमति जारी की जाएगी।
इसमें 350 अनुमति online booking के माध्यम से जारी होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को 100 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। समिति ने पहली बार प्रोटोकाल के तहत दी जाने वाली दर्शन अनुमति पर 200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लगाया है। समिति ने प्रोटोकाल के लिए 500 सीट रखी है। शेष 150 सीट निशुल्क रहेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को मंदिर के भस्मारती booking counter से फार्म लेकर बुकिंग कराना होगी। भस्मारती व्यवस्था प्रभारी सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया 11 September को भस्मारती दर्शन की offline booking कराने वाले श्रद्धालुओं को 10 September को आवेदन करना होंगे।

ये भी पढ़ें: 

बर्थडे पर ट्रोल हो गए शुभमन गिल, युवराज सिंह ने रंगीन बालों का उड़ाया मजाक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.