Chhath Puja Surya Worship: छठ पूजा की शुरुआत आज से हो चुकी है। बता दें कि ये पर्व 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। चार दिन तक चलने वाली इस पूजा में भक्त 36 घंटे का व्रत रखते हैं। इसके साथ ही कई कठोर नियमों का पालन भी करना होता है। इस पर्व को मनाने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। इसको लेकर बहुत सी पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में मां सीता और द्वापर युग में दौपदी ने भी ये व्रत किया था।
पौराणिक कथा के अनुसार, सतयुग में प्रियवद नाम के राजा की कोई संतान नहीं थी। पुत्रेष्टि यज्ञ से उनकी पत्नी गर्भवती हुई, लेकिन जन्म के पश्चात मृत बालक पैदा हुआ। जब राजा अपने मृत पुत्र को श्मशान ले गए तो वहां, षष्ठी देवी प्रकट हुई और उन्होंने उस मृत बालक को गोद में लेकर जीवित कर दिया। उस दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि थी।
इसके बाद उन्होंने राजा से कहा कि तुम मेरी पूजा करो। लोगों को भी इस बात को लेकर प्रेरित करो। जिसके बाद राजा ने ऐसा ही किया। तब से कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को षष्ठी देवी यानी कि छठी मैया की पूजा की परंपरा चली आ रही है।
मान्यताओं के अनुसार, लंका में विजय के बाद जब भगवान श्रीराम अयोध्या आए तो मां सीता ने कार्तिक शुक्ल षष्ठी को उपवास किया। छठी मैया के साथ-साथ सूर्यदेव की भी आराधना की। तब से छठ पूजा की परंपरा चली आ रही है।
कथा के अनुसार, द्वापर युग में वनवास के दौरान द्रौपदी और पांडव प्रतिदिन सूर्य पूजा करते थे। इस दौरान उन्होंने हर साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को छठ पूजा का व्रत भी किया। मान्यता है कि इसी व्रत की वजह से पांडवों ने कौरवों को युद्ध में हरा दिया।
ये भी पढ़े: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर गलती से न करें ये काम (indianews.in)
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…