Chhath Puja Surya Worship: छठ पूजा की शुरुआत आज से हो चुकी है। बता दें कि ये पर्व 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। चार दिन तक चलने वाली इस पूजा में भक्त 36 घंटे का व्रत रखते हैं। इसके साथ ही कई कठोर नियमों का पालन भी करना होता है। इस पर्व को मनाने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। इसको लेकर बहुत सी पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में मां सीता और द्वापर युग में दौपदी ने भी ये व्रत किया था।
पौराणिक कथा के अनुसार, सतयुग में प्रियवद नाम के राजा की कोई संतान नहीं थी। पुत्रेष्टि यज्ञ से उनकी पत्नी गर्भवती हुई, लेकिन जन्म के पश्चात मृत बालक पैदा हुआ। जब राजा अपने मृत पुत्र को श्मशान ले गए तो वहां, षष्ठी देवी प्रकट हुई और उन्होंने उस मृत बालक को गोद में लेकर जीवित कर दिया। उस दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि थी।
इसके बाद उन्होंने राजा से कहा कि तुम मेरी पूजा करो। लोगों को भी इस बात को लेकर प्रेरित करो। जिसके बाद राजा ने ऐसा ही किया। तब से कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को षष्ठी देवी यानी कि छठी मैया की पूजा की परंपरा चली आ रही है।
मान्यताओं के अनुसार, लंका में विजय के बाद जब भगवान श्रीराम अयोध्या आए तो मां सीता ने कार्तिक शुक्ल षष्ठी को उपवास किया। छठी मैया के साथ-साथ सूर्यदेव की भी आराधना की। तब से छठ पूजा की परंपरा चली आ रही है।
कथा के अनुसार, द्वापर युग में वनवास के दौरान द्रौपदी और पांडव प्रतिदिन सूर्य पूजा करते थे। इस दौरान उन्होंने हर साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को छठ पूजा का व्रत भी किया। मान्यता है कि इसी व्रत की वजह से पांडवों ने कौरवों को युद्ध में हरा दिया।
ये भी पढ़े: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर गलती से न करें ये काम (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…