celebration of Hanuman’s birth aniversary
इंडिया न्यूज़, फरीदाबाद। श्री सालासर बाला जी एवं खाटू श्याम मंदिर कैली धाम बल्लभगढ़ में मंदिर स्थापना एवं हनुमान जन्मोत्सव का धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें निशान यात्रा (ध्वजा), सुंदरकांड पाठ, भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस बार मंदिर परिसर में विशेष रूप से फूल बंगला व छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसको भक्तों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में शहर के तमाम गणमान्य भक्तजनों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जो हनुमान जी की सेवा करते हैं उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मैं बाबा से पूरे समाज के कष्टों को दूर करने के लिए प्रार्थना करने आया हूं कि बाबा इस महामारी से पूरे विश्व को बचाये तथा यह महामारी से जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो। मंदिर कमेटी को भव्य प्रोग्राम के लिए बधाई दी। निशान यात्रा में 551 निशान यात्रा में महिलाओं व पुरुषों बच्चों के साथ झाड़सेतली शिव मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर और मंदिर पर पहुंची। निशान चढ़ाई रास्ते में तमाम भक्तों ने ठंडे पानी में प्रसाद वितरण किया।
यात्रा के स्वागत में रखा तत्पश्चात मंदिर में संकट मोचन हनुमान मंडल की तरफ मनमोहन शर्मा, मुकेश वर्मा, पवन जोशी, धीसाराम खंडेलवाल , शंभू नाथ पांडे, देव चंद सैनी, हनुमान प्रसाद शर्मा ने सुन्दर कांड़ पाठ की शुरुआत की। सुंदरकांड समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। भजन संध्या में मुख्य रूप से योगेश तिवारी उर्फ मुन्ना, मनीषा राजपूत, पलवल से मोनू सोनी, उदयपुर से आई कमिता राठौड़ ने भजनों का समा बांधा और भक्तों ने झूम कर आनंद उठाया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के मंच संचालन घनश्याम आहूजा ने किया।
ज्योति प्रज्वलित पूजा का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी जेठमल इंदौरिया, किशन महाराज, बृज बिहारी द्विवेदी, पं.लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि में संपन्न करवाया। जिस प्रकार एनसीआर में संकट मोचन हनुमान मंडल आस्था का केंद्र बनता जा रहा है, दिन भर सुबह ज्योत प्रज्वलित से लेकर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। इन सब कार्यक्रमों के पीछे संदीप शर्मा, ललित गर्ग, अंकुर मंगला, अशोक शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, विद्यानंद यादव, मदन गोपाल बंसल, सतपाल यादव, अरविन्द शर्मा, राजेन्द्र मूंदड़ा, पंकज गर्ग, विमल खण्डेलवाल, मधुसूदन माटोलिया, विक्रम, रवि, अशोक रावत, पं. कन्हैयालाल, महावीर खण्डेलवाल, दीपक राठौर, उत्तमराज शर्मा, रघुनाथ शाह आदि लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन में मंदिर के प्रधान पवन वशिष्ठ ने वी. एस. चौधरी, अरुण बजाज, प्रेम प्रकाश गुप्ता, गौतम चौधरी, आर.एस.एस. के प्रदेश सेवा प्रमुख, गंगाशंकर मिश्र, ओ.पी. भरतिया, बलवीर शर्मा, समाजसेवी कैलाश शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग देने पर आभार प्रकट किया एवं पटका पहनाकर सम्मान किया। प्रधान पवन वशिष्ठ ने बताया कि इस शहर के तमाम अधिवक्ता गण, राजनेता, शिक्षा जगत से जुड़े लोग, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। इन सभी लोगों के प्रति आभार करते हुए प्रार्थना की ईश्वर बालाजी महाराज सबके कष्ट दूर करें और अपनी दया दृष्टि बनाए रखें।
Also Read: जहांगीरपुरी हिंसा में इंडिया न्यूज़ के 7 सबूत, पढ़ते ही समझ जाएंगे कि प्री-प्लान था दंगा
Also Read : असम के विश्वनाथ में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक Accident in Vishwanath
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 कई मायनों में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने…