इंडिया न्यूज़ : हिन्दू आस्था और विश्वास के लिहाज से चैत्र नवरात्रि काफी अहम् मानी जाती है। बता दें, हिन्दू पंचांग के मुताबिक इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से और अंतिम यानि रामनवमी 30 मार्च को है। हिन्दू परम्पराओं में माता के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना करने का विधान है। नवरात्रि को लेकर लोग पूर्व से ही मठ मंदिरों में तैयारी करने में जुटे हुए हैं। मां का दिव्य दरबार सजाने के लिए लगातार माता के भक्त मंदिर में फूल-माला से झालरों से मंदिर की शोभा बढ़ाने में जुट गए हैं। मालूम हो, नवरात्रि के नौ दिनों में माता के भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उपवास रखते हैं।
बता दें, चैत्र की नवरात्रि में मां के भक्त 9 दिन का उपवास मां को मनाने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रखते हैं। हालांकि, इन 9 दिनों में कौन सा व्रत खास होता है? इस पर ज्योतिषों का मानना है कि मां के दिनों में सबसे खास व्रत जिसके ऊपर शनि और राहु का दोष होता है, उस व्यक्ति को कालरात्रि का व्रत रखना चाहिए। मां कालरात्रि कि व्रत से उसकी जीवन से जुड़ी हुई जो भी संकट बाधाएं होती है मां दुर्गा हर लेती हैं और उसके ऊपर कभी भी किसी प्रकार की बाधाएं नहीं आती हैं।
ज्योतिषों कि मुताबिक, कालरात्रि का व्रत रखने का एक ही दिन शुभ माना जाता है। पंडितों के मुताबिक, मां के शुरुआत के दिन या आखिरी के दिन हर व्यक्ति को रखना चाहिए। ताकि जीवन की दिक्कतों से छुटकारा मिल सके।
ज्योतिषों के मुताबिक़, चैत्र नवरात्रि का 7 वें दिन 28 मार्च 2023 सप्तमी तिथि को मां कालरात्री की पूजा होगी। चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन यानि 29 मार्च 2023 अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का विधान है। ये दिन उपवास के लिए बहुत ही ख़ास माना गया है। इस उपवास को सप्तमी के मध्य रात्रि से शुरू किया जा सकता है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…