होम / Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बन रहें है आयुष्मान योग, शुभ योग का भी हो रहा है निर्माण

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बन रहें है आयुष्मान योग, शुभ योग का भी हो रहा है निर्माण

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 10, 2024, 9:35 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। मां चंद्रघंटा का रंग स्वर्ण है। ये दस भुजाधारी हैं। इनके दसों हाथ अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित है। मां सिंह की सवारी करती हैं। बता दें कि धर्म शास्त्रों में मां चंद्रघंटा की महिमा का गुणगान किया है। मां चंद्रघंटा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं, तो दुष्टों का संहार करती हैं।

धार्मिक मान्यता है कि मां की पूजा से साधक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही जीवन में किए गए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। मां की कृपा से व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्लभ आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा, कई अन्य मंगलकारी शुभ योग भी बन रहे हैं।

प्रीति योग

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन प्रातः काल प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 19 मिनट तक है। इसके पश्चात, आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। आयुष्मान योग 12 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 30 मिनट तक है। इसके बाद सौभाग्य योग बन रहा है।

Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होती है पूजा, जानिए पूजा विधि, मंत्र और भोग – India News

करण

ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन गर और वणिज करण का भी निर्माण हो रहा है। गर करण का योग दोपहर 03 बजकर 03 मिनट तक है। इसके बाद वणिज करण योग बन रहा है। इन योग में मां चंद्रघंटा की पूजा-साधना करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी।

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय – सुबह 06 बजे से
  • सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 45 मिनट पर
  • चन्द्रोदय- सुबह 07 बजकर 33 मिनट पर
  • चंद्रास्त-  रात 09 बजकर 53 मिनट पर

Chaitra Navratri 2024: जीवन के सभी दुखों से मुक्ति पाने के लिए चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का जरूर पढ़ें ये पाठ – India News

पंचांग

  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 30 मिनट से 05 बजकर 15 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 21 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 44 मिनट से 07 बजकर 06 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक

Chaitra Navratri 2024: नवरात्र में पूजा-पाठ का पूर्ण फल पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी ना करें ये काम – India News

अशुभ समय

  • राहु काल – दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 03 बजकर 33 मिनट तक
  • गुलिक काल – सुबह 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक
  • दिशा शूल – दक्षिण

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.