होम / Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में इस मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का देंगी आशीर्वाद

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में इस मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का देंगी आशीर्वाद

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 21, 2023, 3:58 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Chaitra Navratri 2023) चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023, बुधवार के दिन होगा। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ प्रमुख स्वरूपों की उपासना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में नवदुर्गा की उपासना करने से भी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं, साथ ही साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में इस पर्व का क्या महत्व है और इस पर्व को करने से क्या लाभ मिलता है।

ज्योतिष के अनुसार बताया गया कि दो तरह के नवरात्रि होते है। एक नवरात्र आश्विन के महीने में होते है, जिसे शारदीय नवरात्र कहा जाता है और दूसरा नवरात्रि चैत्र के महीने में होता है, जिसे बसंती नवरात्र कहा जाता है। इस चैत्र नवरात्र को मन से करने पर भक्त के मन में जो भी अभिलाषा होती है, माता उसको पूर्ण करती हैं।

9 दिन में प्रतिदिन मां दुर्गा के सभी रूपों की होती है पूजा

शास्त्रों के अनुसार, नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना करें और विधि-विधान से पंचदेवता, माता का पूजन करके मां दुर्गे दुर्गा का पाठ शुरू होता है। 9 दिन में प्रतिदिन मां दुर्गा के सभी रूपों का आह्वान होता है, साथ ही उनका पाठ सुनाया जाता है। श्री दुर्गा का प्रथम रूप श्री शैलपुत्री है। नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। श्री दुर्गा का द्वितीय रूप श्री ब्रह्मचारिणी, तृतीय रूप श्री चंद्रघंटा, चतुर्थ रूप श्री कूष्मांडा, पंचम रूप श्री स्कंदमाता, षष्ठम रूप कात्यायनी, सप्तम रूप कालरात्रि, अष्टम रूप महागौरी और नवम रूप सिद्धियात्री का है। नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के इन अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

इस मंत्र के जाप से माता होती है प्रसन्न

ज्योतिष के अनुसार बताया गया कि ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का जाप करने से मां प्रसन्न होती हैं। नवरात्र में इस मंत्र का जाप करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। माता को नारियल प्रिय है और नवरात्र में नारियल चढ़ाया जाता है। इसके अलावा लाल वस्त्र मां को चढ़ाया जाता है। प्रसाद में फलाहार में फल और केला चढ़ा सकते हैं। इस नवरात्रि में कुछ लोग रामायण का पाठ करते हैं, तो कोई दुर्गा जी का पाठ करते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

iPhone में आ रही है कनेक्टिविटी की समस्या ऐसे होगी दूर, बस अपनाएं ये खास टिप्स- Indianews
Southern Lebanon: इजरायली सेनाएं दक्षिण लेबनान में कर रही हैं आक्रामक कार्रवाई, रुसी रक्षा मंत्री ने किया खुलासा – India News
HMD Pulse: इन जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई HMD Pulse सीरीज, जानिए इसकी खासियत- Indianews
Tiktok Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति ने टिकटॉक पर प्रतिबंध वाले विधेयक पर किया हस्ताक्षर, सीनेट से भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित – India News
Peepal Ke Upay: पीपल के पत्ते से ये समस्याएं होंगी जल्द दूर, बस अपनाएं ये तरीके- Indianews
Vivah Yog: इन जातकों को मिलता है मनचाहा वर, शादी भी हो जाती है जल्द- Indianews
DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से गुजरात टाइटंस को दी मात, पंत-अक्षर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी – India News
ADVERTISEMENT