Gold Coin Offer: दिवाली सीजन चल रहा है, इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में सोना खरीदना पसंद करते हैं। माना जाता है कि धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पर सोना (Gold) खरीदने से घर में समृद्धि बढ़ती है, जिसके कारण पिछले कुछ समय में दिवाली पर सोने के सिक्के खरीदने का चलन काफी बढ़ा है।
इसी को देखते हुए देश के बड़े ज्वेलरी ब्रांड के साथ-साथ छोटे दुकानदार भी अपने ग्राहकों के सोने से बने सिक्के लेकर आते हैं। दिवाली सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कईं प्रकार के ऑफर भी दिए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन सिक्कों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बतो दें कि तनिष्क ने दिवाली को देखते हुए बाजार में कईं सिक्कों को उतारा है, जिसकी शुरुआत एक ग्राम से हो रही है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध एक ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 5,947 रुपये है। वहीं गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 22 कैरेट के एक ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 5,452 रुपये है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 22 कैरेट के दो ग्राम सोने की कीमत 10,904 रुपये है, जबकि 24 कैरेट के सिक्के की कीमत 11,895 रुपये है। इसके साथ गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर वाला 10 ग्राम का 24 कैरेट का सिक्का भी मौजूद है, जिसकी कीमत 59,199 रुपये है।
ऑफर- तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप 50,000 रुपये से अधिक की खरीदारी आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करते हैं, तो आपको 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
मालाबार भी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली को देखते हुए सिक्कों की एक बड़ी रेंज लेकर आया है। कंपनी की वेबसाइट अनुसार, लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध एक ग्राम के सोने के सिक्के की कीमत 5,643 रुपये है। 22 कैरेट सोने के एक ग्राम के सिक्के की कीमत 5,246 रुपये है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध सोने के दो ग्राम के सिक्के की कीमत 11,105 रुपये है, जबकि 22 कैरेट के सिक्के की कीमत 10,277 रुपये है। 22 कैरेट के 10 ग्राम के सिक्के की कीमत 49,970 रुपये है।
ऑफर- अगर आप मालाबार में 30,000 से अधिक की सोने की या फिर 20,000 की डायमंड की ज्वेलरी खरीदते हैं, तो फिर एक सोने का सिक्का दिया जाएगा। इसके साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें हैं।
पीसीजे की वेबसाइट के अनुसार, गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध सोने के एक ग्राम के सिक्के की कीमत 5,708 रुपये और 22 कैरेट के सोने के सिक्के की कीमत 5,384 रुपये है। गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध सोने के 10 ग्राम के सिक्के की कीमत 55,206 रुपये है, जबकि 22 कैरेट के सोने के सिक्के की कीमत 51,801 रुपये है।
ऑफर- कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट, एचएसबीसी के क्रेडिट कार्ड पर और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड पर भी 2,500 से लेकर 5,000 तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत छूट गोल्ड कॉइन के मेकिंग चार्ज भी दी जा रही है।
फोन-पे पर सोना- चांदी की खरीद करने पर लोगों को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फोन-पे से आप सोने की खरीद पर 2,500 रुपये तक का और चांदी की खरीद पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी के बयान के मुताबिक ये ऑफर 26 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को कम से कम 1,000 रुपये का सोने या फिर चांदी का उत्पाद जैसे कॉइन या फिर बार आदि खरीदना होगा।
इसके साथ ही गूगल-पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) पर भी आप गोल्ड खरीद सकते हैं। कईं ग्रॉसरी एप भी गोल्ड कॉइन घर पर डिलीवरी करने का दावा कर रहें हैं। लेकिन आपको इन एप के ऑफर्स और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए।
ये भी पढ़े: Digital Gold: सिर्फ एक रुपये में ऐसे खरीदें 24K शुद्ध सोना, जानिए इसकी पूरी डिटेल – India News
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…