India News (इंडिया न्यूज़), Chhath Puja 2023 Thekua: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। हिंदूओं में इस त्योहार का विशेष महत्व है। बता दें कि यह त्योहार खासकर बिहार में मनाया जाता है। इस राज्य में छठ पूजा की अलग ही धूम देखने को मिलती है। नहाय-खाय से इस पर्व की शुरुआत होती है। हर साल ये त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार सूर्यदेव और छठी माता को समर्पित है। इस पूजा में कई प्रसाद बनाए जाते हैं, लेकिन ठेकुआ का ज्यादा महत्व है।

ठेकुआ के बिना छठ पूजा का त्योहार है अधूरा

आपको बता दें कि ठेकुआ के बिना छठ पूजा का त्योहार अधूरा माना जाता है। इस प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जाती है और आंच देने के लिए आम की लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है। इस प्रसाद को बनाते समय महिलाएं लोकगीत गाती हैं। छठ पूजा के दौरान सुबह और शाम अर्ध्य देते समय ठेकुआ का खास महत्व है। तो यहां जानिए इस प्रसाद को बनाने की विधि।

सामग्री:

2 कप गेहूं का आटा, आधा कप गुड़, 1 चम्मच इलायची पाउडर, 3-4 बड़े चम्मच घी, 1 चम्मच ड्राई फ्रूट्स

बनाने की विधि:

  • सबसे पहले पानी में गुड़ को उबालें, जब यह अच्छी तरह पिघल जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • अब थाली में आटा लें और गुड़ वाले पानी की मदद से गूंथ लें।
  • इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें।
  • आटा तैयार हो जाए, तो इसकी लोइयां बनाकर रखें।
  • अब इसे ठेकुआ का आकार दें।
  • एक पैन गर्म करें, इसमें घी डालें।
  • इसमें ठेकुए तल लें।
  • तैयार है छठ पूजा के लिए ठेकुए का प्रसाद।

 

Read Also: Chhath Puja 2023: चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा की देखें ये सामग्री लिस्ट, जानिए तारीख और शुभ मुहूर्त (indianews.in)