India News (इंडिया न्यूज), Premanand Ji Maharaj About Name: आज के समय में बच्चों का नाम रखना बहुत ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी बन गया है। माता-पिता से लेकर पूरा परिवार बच्चों की यूनिक नाम ढूंढने में लगा रहता है। ऐसे में कुछ माता-पिता अपने बच्चों का यूनिक नाम रखने के लिए देवी देवताओं के नाम पर अपने बेटे या बेटी का नाम रख देते हैं, लेकिन बच्चों का नाम देवी देवताओं के नाम पर रखना कितना सही है इस बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है।
- देवी देवता के नाम पर न रहे बच्चों का नाम
- प्रेमानंद जी महाराज ने बताई वजह
देवी देवताओं पर रखना चाहिए बच्चों का नाम? Premanand Ji Maharaj About Name
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि बच्चों के घर का नाम या फिर किसी भी तरीके पुकारने वाले नाम को भगवान के नाम पर कभी नहीं रखना चाहिए। पहले के समय में लोग राधे-श्याम, सीता-राम, राधा, कन्हैया यह सब नाम बच्चों के रखते थे, लेकिन बच्चों का संस्कृत नाम भगवान के नाम से अलग रखना चाहिए। जिससे कि भगवान के नाम की अपमान का दोष न लगे और ना ही कोई दिक्कत हो।
इस राशि की लड़कियां पति के लिए होती है गुड लक, मिलते ही तुरंत करें शादी
इस तरह के रख सकते है नाम
वहीं अगर आप भी अपने बच्चे का नाम करना चाहते है तो उनकी राशि और जन्म तिथि के अनुसार की नाम रखें क्योंकि नाम का प्रभाव पुरी जिंदगी होता है। ऐसे में नाम रखते हुए इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखना जरूरी। Premanand Ji Maharaj About Name
देश देर रात कानपुर में रेल हादसा, पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।