India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath: इस साल केदारनाथ की तीर्थयात्रा 10 मई से शुरू होगी। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने शुक्रवार, 8 मार्च को केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों द्वारा पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच कपाट खोलने की तारीखें जारी करने के बाद इसकी घोषणा की।
केदारनाथ मंदिर भगवान शंकर के 11वें ज्योतिर्लिंग में से एक है। BKTC ने जानकारी दिया कि मंदिर के कपाट इस साल चारधाम तीर्थयात्रा सीजन में 10 मई, 2024 को सुबह 7 बजे से खुलेंगे।
समिति ने बताया कि कपाट खुलने से पहले 5 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा संपन्न की जाएगी। गौरतलब है कि हर साल छह महीने के लिए सर्दी में केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ और भैरवनाथ, ओंकारेश्वर मंदिर में ही विराजमान रहते हैं। इसके बाद, 6 मई को, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी (पांच-मुखी) भोग मूर्ति ओंकारेश्वर मंदिर में अपनी पंचकेदार सीट से यात्रा शुरू करेगी और 9 मई को केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं ये 4 फूड, सेहत के लिए होंगे फायदेमंद
शिवरात्रि के अवसर पर जानकारी शेयर करते हुए, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में मंदिर के रावल, आचार्यों और वेदपाठियों द्वारा की गई पारंपरिक पूजा के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए विशिष्ट अनुष्ठानों और पंचांग (हिंदू कैलेंडर) की गणना की गई।
अजय ने कहा कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति औपचारिक रूप से 6 मई को ओंकारेश्वर से प्रस्थान करेगी और केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचने से पहले विभिन्न पारंपरिक पड़ावों से होकर गुजरेगी। पहला पड़ाव 6 मई को गुप्तकाशी, दूसरा 7 मई को फाटा, 8 मई को तीसरा गौरीकुंड और अंत में 9 मई की शाम को मूर्ति केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर रात की पूजा के दौरान जरूर करें इसका पाठ, खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…