India News (इंडिया न्यूज), Dead Person’s Clothes: मृत्यु एक शाश्वत सत्य है। जिसका जन्म हुआ है वह जीवन की यात्रा पूरी करके शरीर छोड़ देता है। मरने के बाद हमारे पास सिर्फ उस शख्स की यादें और उससे जुड़ी चीजें ही रह जाती हैं। तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रही है कि क्या आपको किसी मृत व्यक्ति की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, तो चलिए जानते हैं इसको लेकर शास्त्रों में क्या कहा गया है।
क्या मृत व्यक्ति के पहन सकते हैं आभूषण
गरुड़ पुराण में इसको लेकर बताया गया है कि मृत व्यक्ति के आभूषण नहीं पहनने चाहिए। इन आभूषणों को आप स्मृति चिन्ह के तौर पर अपने पास रख सकते हैं लेकिन इन्हें पहनने से मृत व्यक्ति की आत्मा आपकी ओर आकर्षित हो सकती है और उन्हें माया का बंधन तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अगर किसी ने अपनी मौत से पहले आपको अपनी ज्वेलरी गिफ्ट की है तो आप उसे पहन सकते हैं। इसके साथ ही मृत व्यक्ति के आभूषणों को नया आकार देकर यानी पिघलाकर फिर नए डिजाइन में ढालकर भी पहना जा सकता है।
Israel Strikes in Rafah Areas: राफा क्षेत्रों पर इज़राइल का हमला, निकासी का दिया था आदेश
क्या मरे हुए व्यक्ति के पहन सकते हैं कपड़े
गरुड़ पुराण के मुताबिक, भूलकर भी किसी मृत व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। कपड़े भी आत्माओं को आकर्षित करते हैं, खासकर अगर परिवार के सदस्य किसी मृत व्यक्ति के कपड़े पहनते हैं, तो इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इससे मृत व्यक्ति की आत्मा आसानी से मोह के बंधन को नहीं तोड़ पाती है और भटकती रहती है। मृतक के कपड़े पहनने से आप भी पितृ दोष से प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए मृतक के करीबी लोगों को ये कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हालांकि, आप इन कपड़ों को अनजान लोगों को उपहार में दे सकते हैं या दान कर सकते हैं।