India News (इंडिया न्यूज़), Soul in Rebirth: शास्त्रों के अनुसार पिछले जन्म में किए गए कर्मों के फलस्वरूप हमें इस जन्म में माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, प्रेमिका, मित्र-शत्रु, रिश्तेदार आदि सांसारिक रिश्ते मिलते हैं। धार्मिक विद्वानों के अनुसार, इस जन्म में हमें जो भी रिश्ते मिलते हैं, उनसे हमारा कोई न कोई रिश्ता जरूर होता है। इसी तरह व्यक्ति के पिछले जन्म का कोई ‘रिश्तेदार’ बच्चे के रूप में जन्म लेता है, जिसका शास्त्रों में चार प्रकार से वर्णन किया गया है।
आपके पिछले जन्म का कोई व्यक्ति जिससे आपने पैसे उधार लिए थे या किसी भी तरह से उसका पैसा बरबाद किया था। ऐसे में वह आपके घर में बच्चे के रूप में जन्म लेगा और जब तक उसका हिसाब-किताब पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह बीमारी या बेकार की चीजों पर आपका पैसा बरबाद करेगा। इसके बाद वह किसी बुरी आदत में पड़ जाता है या फिर इस दुनिया से चला जाता है।
आपके पिछले जन्म का कोई दुश्मन आपसे बदला लेने के लिए बच्चे के रूप में आपके घर आएगा। जब वह बड़ा हो जाएगा तो जीवन भर अपने माता-पिता से लड़ता-झगड़ता रहेगा या उन्हें किसी न किसी तरह से परेशान करता रहेगा। वह हमेशा आपको कटु शब्दों से अपमानित करेगा और आपको दुखी रखकर खुश होगा।
ऐसा ‘पुत्र’ न तो अपने माता-पिता की सेवा करता है, न ही उन्हें खुश रखता है और उन्हें अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ देता है। विवाह के बाद ऐसा बच्चा अपने माता-पिता से अलग हो जाता है।
अगर आपने पिछले जन्म में किसी की अच्छी सेवा की है, तो वह अपनी सेवा का कर्ज चुकाने के लिए बेटा बनकर आपकी सेवा करने आता है। अगर आपने अपने माता-पिता की सेवा की है, तभी आपके बच्चे बुढ़ापे में आपकी सेवा करेंगे, वरना आपका बुढ़ापा मुश्किलों में बीतेगा।
ऐसा मत सोचिए कि ये सारी बातें सिर्फ़ इंसानों पर ही लागू होती हैं। किसी भी जीव को इन चार प्रकारों में बांटा जा सकता है। अगर आपने निस्वार्थ भाव से गाय की सेवा की है, तो वह लड़का या लड़की बनकर वापस आ सकती है। अगर आप स्वार्थवश गाय पालते हैं और दूध देना बंद कर देने पर उसे घर से निकाल देते हैं, तो वह कर्जदार बेटा या बेटी बनकर पैदा होती है।
अगर आपने किसी मासूम जानवर के साथ बुरा व्यवहार किया है, तो वह आपके जीवन में दुश्मन बनकर आएगा। इसलिए जीवन में कभी किसी के बारे में बुरा मत बोलो क्योंकि प्रकृति का नियम है कि आप जो भी करेंगे, उसका फल आपको इस जन्म या अगले जन्म में सौ गुना मिलेगा। अगर आपने किसी को एक रुपया दिया है, तो मान लीजिए कि आपके खाते में सौ रुपये जमा हो गए हैं। अगर आपने किसी से एक रुपया छीना है, तो मान लीजिए कि आपकी जमा राशि से 100 रुपये कट गए हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा…
Stop Sugar For 14 Days: चीनी हमारे खाने का अहम हिस्सा बन गई है। आजकल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…
India China Relations: अमेरिका में 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज), Tricolor on Kilimanjaro: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी…