India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dev Uthani Ekadashi 2023:आज यानि गुरुवार को देवोत्थान एकादशी है। चार महीने के बाद देवोत्थान के दिन भगवार श्री हरि विष्णु अपनी निंद्रा से जाग्रत होते है। जिसके साथ ही शहनाई गूंजने लगेंगी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। घर में विधि विधान से पूजन कर देव जगाए जाएंगे। बता दें कि नवंबर में शादी के 6 और दिसंबर में 7 शुभ मुहूर्त हैं।
देवउठनी एकादशी 24 एकादशियों में से सबसे महत्वपूर्ण एकादशी है। इसे शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है। देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। कहा जाता है कि अगर सिर्फ देवउठनी एकादशी के दिन उपवास कर ले तो सारी एकादशी का पुण्य भक्तों का प्राप्त होता है। इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को है।
बता दें कि श्रीहरि विष्णु 29 जून को योग निंद्रा में चले गए थे, इसी के बाद चातुर्मास शुरू हो गया। वहीं इस बार सावन अधिक मास के कारण चातुर्मास 4 की जगह 5माह का था। इसी दिन श्री हरि फिर योग निंद्रा से बाहर आएंगे। बता दें कि 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास में विवाह बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…