India News(इंडिया न्यूज), Dharma: देश और दुनिया धर्म परिवर्तन के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। लोगों को अहद सामान्यदूसरे धर्म के प्रति पल भर में मेंदु झुकाव और अपने धर्म से मोहभंग होना आज बेहद आम हो चुका है। आंकड़े कहते हैं कि ताइवान में 42% लोगों ने वहीं जापान में 32%लोगों ने अपनी धार्मिक मान्यताएं बदली हैं वहीं डिज्नीलैंड हांगकांग और दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। साल 2017 में एक सर्वे किया गया था जिसमें कोई भी ऐसा देश नहीं मिला जहां धर्म परिवर्तन की दर 40% से अधिक हो।
Viral Videos: एक लड़के के लिए आपस में उलझी दो लड़कियां, वीडियो वायरल-Indianews
अमेरिका ने पिछले साल एक रिसर्च किया था। इस रिसर्च में जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार पता चलता है कि अमेरिका में 28% लोग ऐसे हैं जो अब किसी धर्म को मानतें ही नहीं। वो जिस धर्म में पैदा हुए उस धर्म को भी छोड़ चुकें हैं। क्योंकि उनका इश्वरीय शक्ति में कोई भरोसा नहीं है। वो किसी भी धर्म में भरोसा नहीं रखतें। ना ही वो किसी धर्म के साथ बंधकर रहना चाहतें हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पूर्वजों के धर्म को ना अपनाकर स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का चयन करना चाहते हैं।वो खुद इस बात का निर्णय लेना चाहते है कि उन्हें किस धर्म को स्वीकार करना है। ये चलन हर बीतते दिन बढ़ता जा रहा है।
जून नाम का एक युवक जो दक्षिण कोरिया से संबंध रखता है। उसको जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ। जब वो एक बच्चे थें तो धर्म को लेकर के उनकी मान्यताएं बिल्कुल अलग थी लेकिन अब उनकी मान्यताएं पूरी तरह से बदल चुकी हैं। जून का कहना है कि उनकी सोच तब बदली जब उन्होंने अपना घर छोड़ा।घर से दूर होने के बाद वो नए विचारों से परिचित हुए। जून कहते हैं कि मुझे लगता है कि ईसाई धर्म में गलत और सही की लकीर बेहद साफ है लेकिन दुनिया को देखने के बाद मुझे लगने लगा कि गलत और सही का फर्क इतना आसान नहीं है।केवल जून ही नहीं हैं जिन्होंने अपना धर्म छोड़ा है बल्कि उनके कई ऐसे दोस्त भी हैं जो धर्म परिवर्तन कर चुकें हैं या अपनें धर्म को छो़ड़ कर नास्तिक हो चुकें है।
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…