इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Diwali 2021 Laxmi Pooja: दिवाली जिसे लोग दीपों का त्योहार भी कहते हैं पूरे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला एक पावन और बड़ा पर्व है। दिवाली का त्योहार दशहरे के 20 दिन बाद अक्टूबर या नवंबर के महीने में पड़ता है। मान्यता है कि प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्ति के बाद कार्तिक अमावस्या तिथि पर अयोध्या वापस आए थे जिसकी खुशी में लोग अपने-अपने घरों को दीपक से रोशन कर खुशी मनाई थी। है। दिवाली पर माता लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान श्री गणेश की पूजा होती है।
दिवाली की शाम को लोग अपने-अपने घरों में प्रदोष काल के समय मां लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना करते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी दिवाली की रात को सभी घरों में विचरण करती हैं और जहां साफ-सफाई और विधिवत रूप से उनकी पूजा-आराधना होती हैं वहां पर मां लक्ष्मी निवास करने लगती हैं।
दिवाली की शाम को मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मुहूर्त शास्त्र में बताया गया है कि दिवाली की शाम देवी लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। प्रदोष काल के दौरान जब स्थिर लग्न हो तो पूजा और भी लाभकारी सिद्ध होती है। दिवाली कार्तिक अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है। इस वर्ष दिवाली 04 नवंबर को मनाई जाएगी, दिवाली की शाम को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होेकर रात 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 06:10 PM से लेकर 08:06 PM तक है। लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त 05:35 PM से 08: 10 PM तक है। लक्ष्मी पूजा के लिए निशिता काल मुहूर्त 11:38 PM से 12:30 AM तक है। अमावस्या तिथि का प्रारम्भ नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे से नवम्बर 05, 2021 को 02:44 AM बजे तक रहेगी।
प्रात: मुहूर्त (शुभ) – 06:35 AM से 07:58 AM
प्रात: मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:42 AM से 02:49 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 12:05 AM से 01:43 AM
दिल्ली
06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तक
उत्तर प्रदेश
लखनऊ 05 बजकर 58 मिनट – 07 बजकर 55 मिनट तक
नोएडा 06 बजकर 10 मिनट – 08 बजकर 06 मिनट तक
मेरठ 06 बजकर 07 मिनट – 08 बजकर 03 मिनट तक
कानपुर 06 बजकर 01 मिनट – 07 बजकर 88 मिनट तक
उत्तराखंड
देहरादून 06 बजकर 04 मिनट – 07 बजकर 59 मिनट तक
नैनीताल 06 बजकर 01 मिनट – 07 बजकर 55 मिनट तक
अल्मोड़ा 05 बजकर 58 मिनट – 07 बजकर 54 मिनट तक
ऋषिकेश 06 बजकर 03 मिनट – 07 बजकर 58 मिनट तक
हरिद्वार 06 बजकर 04 मिनट – 07 बजकर 59 मिनट तक
Read More: काशी के 84 घाट सात लाख दीयों से होंगे जगमग
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…
Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड…
Weird News: नहाते या शावर लेते समय पेशाब करना एक ऐसा विषय है जिसके बारे…