India News (इंडिया न्यूज), Astro Tips for Evening: हर व्यक्ति सुख-समृद्धि चाहता है ताकि वह और उसका परिवार अच्छा जीवन जी सके। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है, धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करता है। लेकिन कई बार सारे प्रयास विफल हो जाते हैं। उसके जीवन में नकारात्मक घटनाएं घटित होती हैं। घर में दरिद्रता प्रवेश करती है। तरक्की के प्रयास विफल हो जाते हैं। कई बार व्यक्ति द्वारा जाने-अनजाने में किए गए कार्य इसके लिए जिम्मेदार होते हैं, जिससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। धर्म शास्त्रों में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें शाम के समय यानी सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए।

  • शाम को घर में न करें ये काम
  • इस काम से धन की होगी हानी

सूर्यास्त के बाद न करें ये काम Astro Tips for Evening

सूर्यास्त के बाद शाम के समय कुछ काम करना अपने हाथों से परेशानियों, दरिद्रता, दुखों को आमंत्रित करना है। इन कामों को करने से घर में लक्ष्मी जी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है। अलक्ष्मी आर्थिक तंगी, हानि, नकारात्मकता का प्रतीक हैं। Astro Tips for Evening

इन 4 राशियों की लड़कियों के दीवाने होते है लड़के, इस खास कारण से मिलती है अटेंशन

सूर्यास्त के समय सोना – सूर्यास्त के समय सोने की गलती कभी न करें। यह समय देवी-देवताओं की पूजा करने, संध्या वंदन करने का होता है। इस समय सोने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में दरिद्रता प्रवेश करती है।

सूर्यास्त के समय कपड़े धोना – सूर्यास्त के समय कपड़े धोना बहुत अशुभ होता है। बल्कि कपड़े धोने जैसे काम शाम होने से कुछ घंटे पहले ही निपटा लेने चाहिए। शाम या रात में कपड़े धोने से नकारात्मकता बढ़ती है।

झाडू-पोछा लगाना – शाम के समय मां लक्ष्मी घूमने निकलती हैं और घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है। चूंकि लक्ष्मी जी उन्हीं जगहों पर रहती हैं जहां साफ-सफाई होती है, इसलिए साफ-सफाई दिन में ही करें। शाम के समय सफाई करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और चली जाती हैं। ऐसे घर में धन नहीं टिकता। न ही मान-सम्मान रहता है। घर में झगड़े-फसाद होते रहते हैं।

Pre Pregnancy Test: बच्चा प्लान करने से पहले पति-पत्नी कर लें ये टेस्ट, बड़े खतरे से होगी सुरक्षा

शारीरिक संबंध बनाना – शाम के समय स्त्री-पुरुष को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। इससे न सिर्फ देवी-देवता नाराज होते हैं, बल्कि इस समय गर्भधारण से पैदा होने वाले बच्चे का जीवन भी कष्टमय होता है।

शाम के समय पैसों का लेन-देन – शाम के समय कभी भी पैसों का लेन-देन न करें। इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। Astro Tips for Evening

विदेश क्या शेख हसीना की बढ़ने वाली है मुश्किलें? बांग्लादेश ने US, रूस समेत 7 देशों से वापस बुलाए राजदूत