India News (इंडिया न्यूज़), Ekdant Sankashti Chaturthi: दुनिया की हर एक परेशानी से मिकलने के लिए भगवान का रास्ता काफी सुकून भरा माना जाता है। ईश्वर की पूजा कर मन को शांति मिलती है और एक उम्मीद भी वही भगवान की पूजा आराधना करना भी काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एकदंत संकष्टि चतुर्थी के बारे में कि वह कब आने वाली है।
महादेव पुत्र गणेश कि पहले क्यों पूजा की जाती है? इसके पीछे का महत्व क्या है। तो कहानी के अनुसार बताया जाए तो कार्तिकेय और गणेश जी दो भाई थे। जिनको हमेशा कौन बड़ा है कि पीछे लड़ाई होती थी। ऐसे में उनके पिता भोलेनाथ ने उन्हें कहा कि तीन बार संसार की परिक्रमा कर सबसे पहले आएगा उसे सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा। ऐसे में कार्तिकेय अपनी मोर पर सवार होकर तीन चक्कर करने के लिए निकल गए लेकिन गणेश वही रूके और अपने माता-पिता की तीन बार परिक्रमा की गणेश जी ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और देवी देवताओं को ही अपना पूरा संसार बताया, इसके बाद वह प्रतिस्पर्धा जीत गए।
घर लौटे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के रोशन सोढ़ी, इस वजह से हुए थे गायब
हिंदू धर्म के अनुसार बताएं तो 26 मई ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सूर्योदय से प्रारंभ होकर सूर्यास्त तक एकदंत संकष्टि चतुर्थी का शुभ मुहूर्त है। इस दिन विधि विधान के साथ गणेश जी की पूजा आराधना करने से फल की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है उन्हें मोदक दूर्वा सुपारी और पान अदि को अर्पित किया जाता है। एकदंत संकष्टि चतुर्थी को सच्चे मन से भगवान गणेश जी की आराधना करने से सुख समृद्धि बुद्धि ज्ञान ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। Ekdant Sankashti Chaturthi
ऑफ एयर जा रहा है The Great Indian Kapil Show? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच – Indianews
इस खास दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा करते हुए पीले वस्त्र और पीले मिठाई यानी की पीले मोदक फूल पान से पूजा करें इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से राहु दोष से भी निवारण मिलता है। साथ ही बता दे की 108 बार पीले चंदन लगाकर ओम गण गणपति नमः या श्री गणेशाय नमः मंत्र का जाप करने से संकट दूर होते हैं। वहीं विवाहित महिलाओं को पीले चंदन की जगह पर सदूंर लगाकर ये पूजा करनी चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: वाराणसी में आज का दिन अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक है।…
India News (इंडिया न्यूज),Big Step of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काशी…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज),Viral Girl in Black Saree: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच…