India News (इंडिया न्यूज़), Panna Gemstone: रत्न शास्त्र के अंदर कई रत्नों का वर्णन किया गया है। जिसमें से 9 रत्नों को प्रमुख माने जाते हैं। रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है। इससे कुंडली में मजबूत ग्रह भी स्थित होते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने ज्योतिषी या फिर विद्वान से सलाह जरूर ले। ऐसे में आज हम आपको पन्ना रत्न के बारे में बताएंगे कि आखिर पन्ना रत्न कौन से लोग शुभ परिणाम के लिए धारण कर सकते हैं और किन लोगों को इसके अशूभ परिणाम का सामना करना पड़ता है।

किसे पहनना चाहिए पन्ना?

रत्न शास्त्र को देखा जाए तो उसके अनुसार पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है। वही कन्या और मिथुन राशि के लोग इस रत्न का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति पर बुद्ध की महादशा को देखा जाए तो वह भी पन्ना धारण कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है की वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि पन्ना की शुभ परिणाम को ले सकती है। वही मेष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को अशुभ प्रणीनाम भी देखने पड़ते है। Panna Gemstone

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani ने हनीमून से खूबसूरत तस्वीरें की शेयर, फिजी में मोनोकिनी पहने दिखीं एक्ट्रेस -Indianews

क्या होते हैं पन्ना पहनने के फायदे? Panna Gemstone

  • रत्न शास्त्र में कहा जाता है कि पन्ना पहनने से व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है।
  • आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए भी पन्ना पहनना लाभदायक माना जाता है।
  • मां-बेटे और बाप-बेटे के रिश्ते को मजबूत करने के लिए पन्ना धारण किया जाता है।
  • पन्ना पहनने से व्यक्ति को इमेजिनेशन पावर मिलती है।
  • इसके साथ ही रत्न क्षेत्र में लेखक, मीडियाकर्मी या फिर कलाकार के लिए पन्ना पहनना शुभ माना जाता है।
  • इसके साथ ही बता दे कि पन्ना पहनने से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

कौन थी Laila Khan? राजेश खन्ना की को-स्टार, जिनके सौतेले पिता ने गोली मारकर कर दी थी हत्या -Indianews

कैसे करें धारण?

  • रत्न शास्त्र में बताया गया है कि कम से कम 2 रत्ती का पन्ना धारण करना चाहिए। इसके अलावा पन्ना सोना या फिर चांदी में जड़वा के ही पहनना चाहिए।
  • बुधवार के दिन हाथ की सबसे छोटी उंगली में पन्ना पहनना चाहिए।
  • धारण करने से पहले गंगाजल या फिर गाय के कच्चे दूध में इसका शुद्धिकरण जरूर करें।
  • इसके बाद बुद्ध के मित्रों का जाप करते हुए पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर धारण करें।

India News Lok Sabha Election Phase 6: मनोज तिवारी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक, इन प्रमुख नेताओं की सीट पर आज मतदान- Indianews