India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: क्या आपको पता है की जिनकी दृष्टी से सभी डरते है वह शनिदेव भी किसी की केद में बंद रहे है। शनिदेव की दृष्टी जिस पर पड़ जाए उसकी उल्टी गिनती शुरू हो जाती है। वही शनिदेव किसी के गुलाम बनके भी रहे है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है लंकेश्वर रावण की। बता दे की दस सर वाले दशानन रावण ने शनिदेव को एक समय पर अपनी केद में रखा था। रावण ज्योतिष शास्त्र का विद्वानी था। उसने शनिदेव को अपनी विघा से अपनी केद में बंद कर लिया था। रावण शनिदेव के साथ बहुत ही क्रूरता से बरताव करता था। इसी वजह से शनिदेव की चाल टेढ़ी और धीमी पड़ गई। चलिए हम आपको बताते है की वह कौनसा कारण था जिस वजह से रावण ने शानिदेव को अपनी केद मे बंद कर लिया था।
‘मंगल उत्सव’ में Shloka Mehta का जलवा, इस लुक में नई बहू राधिका को किया फेल
दशानन रावण किसी से भी नही डरता था यानि वो बिल्कुल निडर था। रावण चहता था की उसकी संतान को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले और वह अजेय बने। इसी वजह से रावण ने अपने पुत्र मेघनाथ के जन्म के समय सारे नौ ग्रहों को अपनी ज्योतिष शास्त्र की विघा से अपने महल में केद कर लिया था ताकि उसके पुत्र पर हानिकारक प्रभाव ना पड़ सके।
कुछ ऐसा ही रावण ने अपने दूसरे पुत्र इंद्रजीत के जन्म के समय चाहा था लेकिन शानिदेव रावण के वश में नही आ रहे थे। शानिदेव ने इंद्रजीत के जन्म पर अपना दृष्टी टेढ़ी कर ली जिस वजह से इंद्रजीत की अल्पायु हो गई। जिसके कारण इंद्रजीत कम उम्र में ही भगवान लक्ष्मण के हाथों मारा गया। इस पर रावण ने क्रोध में आकर शानिदेव को अपनी केद मे बंद कर लिया। इसके साथ रावण ने शनिदेव पर अपनी तलवार से भी हमला कर उनका पैर तोड़ दिया था जिस वजह से शनिदेव की चाल टेढ़ी और धीमी पड़ गई।
भारत मेरा दिल जीत चुका है…, हॉलीवुड इंफ्लूएजर Kim Kardashian ने अनंत-राधिका की तस्वीर शेयर
पौराणिक कथा के अनुसार रावण ने अपनी शक्तियों से शनि को वश में कर लिया था। रावण शनिदेव को अपने पैरों के नीचे, सिंहासन के पास रखता था। बाद में रावण ने शनिदेव को करागार में बंद कर दिया और वहां पर एक शिवलिंग स्थापित कर दिया ताकि शनिदेव इसे लांघकर कभी भाग न पाए। हनुमान जी ने शनिदाव को रावण की केद से आजाद किया था। हनुमान जी जब श्री राम का सेंदश लेकर माता सिता के पास लंका पहुंचे थे तब उन्होनें शनिदेव को केद से निकाला था। हनुमान जी शनिदेव को अपने कंधे पर बैठाकर वहां से निकाला था।
कौन है ये हिजाब वाली महिला? जिसने अनंत-राधिका की शादी में नहीं छोड़ा एक भी बॉलीवुड स्टार
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने…
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज जिले…
Nigeria vs New Zealand: नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल मैच में हरा दिया। इस उलटफेर…
बांग्लादेश के इतिहास के पन्नों में 'ऑपरेशन सर्चलाइट' काले अक्षरों में लिखा गया है। ऑपरेशन…
India News (इंडिया न्यूज), Madan Rathore on Rajasthan Government Schools: राजस्थान में कांग्रेस ने आरोप…
Delhi Politics: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार और केंद्र…