Funny Winter 2022 Jokes in Hindi: जैसे जैसे ठण्ड बढती हैं। हम सभी को सबेरे जल्दी उठने में आलस आता है। सर्दी से बचने के लिए रजाई ओड कर पलंग पर लेते रहते हैं और ना नहाने के बहाने ढूंढते रहते हैं। हमने यहाँ पर ठंडी के मौसम पर बहुत सारे Winter Jokes Collect किये हैं।
जो आपको बहुत पसंद आयेंगे। इस post में हमने सर्दी पर जोक्स और मजेदार चुटकुले share किये हैं, जिन्हें आप download करके आपने दोस्तों के साथ WhatsApp, FaceBook पर share कर सकते हैं।
दो बाते हमेशा याद रखना
1. मुश्किल से घबराना नहीं
2. सर्दियो में नहाना नहीं
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना, आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता, सर्दी शुरू हो गयी हैं, इसलिए अपना ध्यान रखना।
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर,
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है,
उसे ही असली सुख कहा गया हैं।
आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम सुबह उठ के,
जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की, आज नहाना चाहिए या नहीं।
गलती से पंखे का बटन क्या दब गया,
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ।
दिल की धड़कन रूक सी गई, सांसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला, की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई हैं।
खुदा करें कि तुमको ‘जुदाई’ ना मिलें, कभी भी हमको ‘तन्हाई’ ना मिले,
जूझे ‘याद’ ना करो तो कुछ ऐसा हो, कि मौसम हो सर्दी का और तुमको ‘रजाई’ न मिलें
कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख, मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा, गरीब नही हूँ शादी में जा रही हूँ।
ऐ सर्दी इतना न इतरा, अगर हिम्मत है तो जून में आ।
तेज ठण्ड होने के कारण लड़कियों की, नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट।
फैन तो हमारे भी बहुत है… पर ठंड के कारण सबको बंद करके रखते है।
जो नहाने का साबुन 7 दिन चलता था, अब वही साबुन 25 दिन चलेगा ठंड की वजह से।
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा, बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।
इंसान को जितनी चादर हो उतने ही पैर, पसारने चाहिए नहीं तो ठंडी लगती है भाई।
ठंड का महीना है, कृपा करके छत पर पक्षियों के लिए थोड़ी सी Old Monk Rum रख दिया करे,
सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें ठंड उनको भी लगती है।
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है।
आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,
नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जायेगा।
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है।
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
सर्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता है,
नहाते वक़्त “लाउड मोड” पर और नहाने के बाद “वाईब्रेट मोड” पर
Wife :- देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं,
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो!
Husband :- भगवान से डर, ये शॉल है।
यहाँ भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहान में होगा।
क्या? क्या क्या? गाजर का हलवा
हर कामयाबी पर आपका नाम हो, आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं, मैं नही चाहता आपको जुकाम हो
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती, सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं
इंसान से इंसान इतना जल रहा है, फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है
मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।
Also Read : Rose Day 2022 Whatsapp and Facebook Messages
Also Read : Rose Day 2022 Messages for Family
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…
Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को…
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग)…