त्योहार

Ganesh Chaturthi 2023: इस बार गणेश चतुर्थी पर बनेगा रवि योग, जानिए पूजा का शुभ महूर्त और सम्पूर्ण विधि

India News (इंडिया न्यूज़), Ganesh Chaturthi 2023: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। इस दिन दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है, इस दिन लोग बड़ी धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घरों में लाते हैं और ढोल शो करते हैं। गणेश उत्सव के दौरान हर तरफ बप्पा के नाम की गूंज सुनाई देती है भगवान गणपति बुद्धि और सौभाग्य के देवता हैं। कहा जाता है कि बप्पा जहां भी रहते हैं वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है। इस साल गणपति बप्पा बहुत ही शुभ समय पर पड़ रहे हैं ऐसे में आइए जानते हैं इस शुभ योग के बारे में…

गणेश चतुर्थी पर बनेगा रवि योग

पचांग के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी पर रवि योग में गणपति बप्पा का आगमन होगा। 19 सितंबर 2023, मंगलवार को सुबह 6:08 बजे से रवि योग रहेगा, दोपहर 1:48 बजे तक पूजा-पाठ के लिए रवि योग शुभ माना गया है।

गणेश चतुर्थी 2023 पर भद्रा का साया

इस बार गणेश चतुर्थी पर भद्रा का प्रभाव है। इस दिन सुबह 06:08 बजे से दोपहर 1:43 बजे तक भद्रा का साया रहेगा। हालाँकि, यह भद्रा पाताल लोक में होगी इसलिए इसका दुष्प्रभाव पृथ्वी पर प्रभावी नहीं होगा।

गणेश चतुर्थी पूजा विधि-

  • गणेश चतुर्थी के दिन का शुभ समय याद रखें और सबसे पहले भगवान गणेश की मूर्ति को अपने घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व हिस्से में रखें।
  • फिर अपनी पूजन सामग्री लेकर किसी साफ स्थान पर बैठ जाएं।
  • सबसे पहले भगवान गणेश को आसन पर बैठाएं और नवग्रह, षोडश मातृका आदि करें।
  • स्तम्भ के पूर्व दिशा में कलश रखें तथा आग्नेय कोण में दीपक जलायें।
  • अपने ऊपर जल छिड़कें, भगवान गणेश को “ॐ पुण्डरीकाक्षय नमः” कहकर नमस्कार करें, तीन बार आचमन करें और माथे पर तिलक लगाएं।
  • हाथ में गंध अक्षत और फूल लेकर इस मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेश का ध्यान करें।
  • इस मंत्र से उनका आवाहन और आसन कराएं।
  • पूजा के आरंभ से अंत तक सदैव “ॐ श्रीगणेशाय नमः” मंत्र का जाप करें। ॐ गं गणपतये नमः। मंत्र का लगातार जाप करें.
  • आसन के बाद भगवान गणेश को धो लें। यदि पंचामृत उपलब्ध हो तो और भी अच्छा। अगर नहीं तो साफ पानी से नहा लें।
  • इसके बाद वस्त्र, पवित्र धागे, चंदन, अक्षत, धूप, दीप, नैव्य, फल आदि अर्पित करें। जो कुछ भी आपकी क्षमताओं के अनुकूल हो।
  • अंत में भगवान गणेश की आरती करें और अपनी मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगें।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi Puran Poli Recipe : मोदक नहीं इस बार गणेश चतुर्थी पर बनाएं पूरन पोली, जानिए इसकी रेसिपी

Divya Gautam

Recent Posts

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, PM मोदी ने की ये खास अपील

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…

4 mins ago

फिर जलेगा पाकिस्तान! इमरान खान की पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, सुनते ही शहबाज सरकार के छूटने लगे पसीने

Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…

53 mins ago

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा कान बंद, FIR हुई दर्ज

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…

3 hours ago