India News(इंडिया न्यूज), Garud Puranसंसार में पापों से मुक्ति पाने की कई तरीकों को देखा गया है। जिसमें बोला जाता है कि यदि आप गंगा में स्नान कर ले तो आपके पाप धोल जाते हैं। इसके अलावा कई तरह की नियम अनुष्ठान और पूजन, हवन होते हैं। जिसे करने पर यह दावा किया जाता है कि आप पापों से मुक्ति पा सकते हैं, लेकिन ऐसे में गरुड़ पुराण भी एक ऐसा पुराण है। जिसमें पापों से मुक्ति पाने की कुछ तरीकों को लिखा गया है।

  • इस तरह मिलेगी पापों से मुक्ति
  • इस तरह से होगा कष्टों से निवारण

गरुड़ पुराण में पापों से मुक्ति के तरीके Garud Puran

  • गरुड़ पुराण की बात करें तो उसमें पहले लिखा है कि शालिग्राम शिला के जल को बूंदमात्र पीने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।
  • गंगाजल के पानी से 1000 चंद्रायण व्रत के समान का पूण्य मिलता हैं।
  • जो व्यक्ति प्राण छोड़ते समय गंगा-गंगा कहता है उसे विष्णु लोक मिलता है।
  • मरणकाल के दौरान भगवान शिव और भगवान विष्णु की स्तुति से मुक्ति की प्राप्ति होती है।
  • जो व्यक्ति प्राणों के जाने के समय संन्यस्तमिति कहता है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। Garud Puran
  • आखिर में बता दे की श्रीमद् भागवत गीता के एक श्लोक, आधे श्लोक या फिर आधे पद का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

देश Kerala Wayanad Landslide: राहुल गांधी और प्रियंका का वायनाड दौरा स्थगित, खुद बताई ये वजह