India News (इंडिया न्यूज), August Weekly Rashifal: अगस्त महीना चल रहा है ऐसे में अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कल यानि 12 अगस्त का दिन कई राशियों के लिए गुड न्यूज ले कर आएगा। कल से नए सप्ताह की शुरुआत होने वाला है। हम सभी के राशि में हमारा दिन कैसा रहेगा और  किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए इन सबके बारें। हम बात कर रहे हैं आने वाले कल की जब पांच राशियों के लिए तोहफा लेकर आएगा। जो लोग धन की कमी से जूझ रहें हैं उनका अच्छा समय शुरू हो रहा है। चलिए जानते हैं उन पांच राशियों में कहीं आपका भी तो नहीं।
ज्योतिषविद कहते हैं कि अगस्त का नया सप्ताह पांच राशियों के लिए बेहद शुभ होगा। उनके धन, करियर और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है।

मिथुन राशि

पहले नंबर पर है मिथुन राशि। उन्हें धन लाभ होने वाला है। अगर खर्च ज्यादा हो रहे हैं तो उस पर लगाम लगेगा।  खर्चों में कमी दर्ज की जाएगी। इस जातक के लोगों की मानसिक चिंताएं खत्म होंगी। पारिवार से कलह दूर होगा और खुशियों का संचार होगा। सभी समस्या दूर होंगी। वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा।

सिंह राशि

अगली राशि है सिंह। इनका अगर कोई धन कहीं  लंबे समय से अटका हुआ है तो वो पैसा वापस मिलेगा। कोई छात्र  शिक्षा-प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उन्हें सफलता हासिल होगी। जल्द ही कोई खुशखबरी आपके दरवाजे पर खटखटाएगी। संतान पक्ष से भी कोई गुड मिलेंगे।

तुला राशि
इस जातक के लोग इस माह के शुरुआत से पैसों को लेकर चिंतित रहे होंगे उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। खर्च कम होंगे बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है। नौकरी में पदन्नोती की अगर आप कोशिश कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी। रुका हुआ काम पूरा होगा। इस सप्ताह सोने-चांदी की खरीदारी भी इस जातक को लोग कर सकते हैं। घर में खुशहाली का माहौल बनेगा।
धनु राशि
अचानक ही धन कहीं से आपको मिल सकता है। संपत्ति को लेकर अगर कोई विवाद है तो वह खत्म होगा।

 करियर में बढ़ोतरी होगी। सफलता के योग बन रहे हैं। लंबे समय से अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप ठीक हो सकते हैं।

कुंभ राशि

करियर में उन्नति के योग बनते नजर आ रहे हैं। घर, गाड़ी और संपत्ति का लाभ आपको होने की उम्मीद है।
पैतृक संपत्ति से भी लाभ आपको मिल सकता है। अगर कहीं निवेश की योजना बना रहा हैं तो आपके लिए सही समय है।
इन 5 के अलावा ये सप्ताह कन्या और मीन राशि के जातकों को अगाह रहने की सलाह दी जाती है। इन्हें पैसों की भारी परेशानी हो सकती है।