India News (इंडिया न्यूज), Numerology 3: देश में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने अंबेडकर नगर के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के कर्मचारी खुद को एक फाइनेंस कंपनी का सदस्य बताते थे। इस गिरोह के सदस्यों का काम मोबाइल ऐप के जरिए यह पता लगाना था कि कौन सी गाड़ियां अभी फाइनेंस हैं।

इन लोगों के निशाने पर वो लोग होते थे, जिनके लोन की एक या दो किस्तें ही बाकी रह गई होती थीं। ये लोग उस किस्त के मालिक पर दबाव बनाकर पैसे ऐंठ लेते थे। ये लोग गाड़ी लूट भी लेते थे। फाइनेंस कर्मचारी बनकर आए इस गिरोह ने गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से एक ट्रेलर लूटा और वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जीपीएस की मदद से वहां पहुंची।

ऐसे करते थे लूट

इस गिरोह के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरोह में एक युवती समेत पांच लोग शामिल हैं। घटना की जानकारी देते हुए सीओ अकबरपुर ने बताया कि यह गिरोह सबसे पहले मोबाइल ऐप के जरिए लोन पर लिए गए वाहनों की पहचान करता था। इसके बाद ये खुद को फाइनेंस कंपनी का बड़ा कर्मचारी बताकर ट्रक मालिकों और ड्राइवरों पर दबाव बनाते थे कि बाकी बची रकम तुरंत जमा कर दें, नहीं तो वाहन वापस ले लेंगे। दबाव के चलते वाहन मालिक इन्हें कुछ पैसे दे देते थे, नहीं तो ये लोग वाहन लेकर फरार हो जाते थे। जिसके बाद वाहन मालिकों को पता चलता था कि उनके साथ ठगी हुई है।

काले कोहरे जैसा माहौल, भूकंप से होगा सब तहस-नहस…नास्त्रेदमस की साल 2025 की भविष्यवाणियां सुनकर भी दहल उठेगा दिल

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अब तक कई वाहन मालिक इस गिरोह का शिकार बन चुके थे, लेकिन इस बार जिस ट्रेलर में इन लोगों ने लूट की थी, उसमें जीपीएस लगा हुआ था, जिसकी मदद से पुलिस ने इन्हें टांडा कलवारी के पास से पकड़ लिया. गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जो पुरुषों के कपड़े पहनकर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इस वारदात को अंजाम देती थी। पकड़े गए पांच आरोपियों में युवती के अलावा चार पुरुष भी शामिल हैं। पुलिस ने ट्रेलर बरामद कर लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाबा खाटू श्याम का ये 1 पावरफुल मंत्र पलट देगा किस्मत, जानें जपने का सही तरीका

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।