आज के दिन त्योहार को और भी दिलचस्प और खूबसूरत बनाने के लिए हमें उसके खास मारकेट में हजारों ऑफर मिलते हैं। ऑनलाइन शॅपिंग करने वाले लोग इन त्योहारों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं ताकी वो अपने पसंदीदा चीजों को अच्छे ऑफर के साथ खरीद सके। ऐसे में दिवाली पर हर साल बम्पर ऑफर का एलान लोगों के लिए शोपिंग का एक नया तरीका बन गया है। बता दे दिवाली पर लगभग सब छोटी बड़ी कम्पनियां अपने ग्राहकों को ऑपर देती ही रहती हैं। ऐसे में Google Pay का वार्षिक दिवाली ऑफर एक बार फिर से पेश कर दिया गया है।
कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्विटर से दी है। Google India ने 200 रुपये तक के प्राइस मनी की घोषणा की है। ट्विटर पोस्ट के अनुसार, भारत में Google Pay यूजर्स को पार्टिसिपेट करने के लिए इंडी-होम चैट हेड खोलना होगा। आपको आपके दोस्तों के साथ फ्लोर्स बनाने होंगे। ऐसा करने के हर कदम पर आपको रिवॉर्ड दिया जाएगा। इसके लिए आपको बस अपने कॉन्टैक्ट्स को भुगतान करना होगा या फिर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके भुगतान करना और Google पे पर बिलों का भुगतान करना होगा।
Google Pay ऐप में Indi-Home स्क्रीन पर दिवाली मेला के बारे में बताया गया है। Google India ने कहा है कि टॉप 5 लाख टीम्स 200 रुपये तक जीत सकती हैं। एक टीम में आप और आपके दोस्त शामिल हो सकते हैं। आप अकेले भी खेल सकते हैं और कम प्राइज मनी भी जीत सकते हैं। सबसे ज्यादा प्राइस मनी 200 रुपये है और इसके लिए आपको टीम के साथ खेलना होगा।
जब आप Google Pay का इस्तेमाल करके अपने किसी दोस्त या किसी और को भी कोई पेमेंट करते हैं तो आपको 30 रुपये कैशबैक मिलता है।क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर पेमेंट करने पर भी आपको 30 रुपये मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा कैशबैक भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक कॉम्पेटीशन में पार्टिसिपेट करना होगा जिसमें चार राउंड होंगे। पहला राउंड आपकी टीम को 50 रुपये जीतने देगा, लेकिन टॉप राउंड 200 रुपये के इनाम जीतने वाला होगा। हालांकि, Google Pay ने यह नहीं बताया है कि कैशबैक की गारंटी है या नहीं। Google ने भारत में अपने पैर पसारने के बाद अपने दिवाली इवेंट के एक हिस्से के रूप में ज्यादा कैशबैक देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें – Vaishali Takkar का एक ऐसा वीडियो वायर हो रहा है जिसमें वैशाली ने जिंदगी को बताया है बेहद किमती
Today Rashifal of 13 January 2025: इस 1 राशि को कल करियर में मिलेगा बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।…
India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: शहर में सीवर लाइन डालने का दावा पूरा होने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Mirzapur News: सोनभद्र से अपना दल एस के पूर्व सांसद पकौड़ी…