India News(इंडिया न्यूज), Neem Karoli Baba: कलयुग में हनुमान जी के अवतार के नाम से जाने जाने वाले नीम करोली बाबा जो बजरंगबली के बड़े भक्त थे। समय-समय पर अपने भक्तों से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए कोई ना कोई सिख उन्हें देते रहते थे। ऐसे में उन्होंने मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई चीजों पर रोशनी डाली है।

  • नीम करोली बाबा का जीवन पर है ये विचार
  • इन आदतों से आती है तंगी

इस वजह से आती है तंगी

  • सबसे पहली बार नीम करोली बाबा ने बताया कि अगर आदमी काफी दिखावा करता है और उसमें पैसे बर्बाद करता है तो वह हमेशा तंग हाल ही रहता है।
  • बाबा का कहना है कि दिखावे के लिए व्यर्थ का धन बर्बाद नहीं करना चाहिए ऐसा करने से मनुष्य गरीबों की ओर खिंचा चला जाता है।

Mahabharata युद्ध में दिया साथ लेकिन श्री कृष्ण ने पांडवों को जुआ खेलने से क्यों नहीं रोका

यह आदत बनती है परेशानी की वजह

  • नीम करोली बाबा का कहना है कि आदमी को कभी भी फिजूल खर्च नहीं करनी चाहिए। उसे अपने मस्तिष्क में धन की बचत करने की सोच को रखना चाहिए।
  • जो भी व्यक्ति पैसे जोड़ने के बजाय उसे खर्च करता है। उससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
  • बाबा का कहना है की धरती पर वही इंसान धनवान है जिसने पैसे की उपयोगिता को समझ लिया है। लेकिन इसके साथ ही बाबा यह भी कहते हैं की धार्मिक चीजों में जरूर जरूरतमंदों को जरूर दान देना चाहिए इससे धन दौलत बढ़ती है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

India News Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन