सनातन धर्म में महाशिवरात्रि को बड़ा त्योहार माना गया है। 2022 में एक मार्च को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों, दोस्तों को अलग अंदाज में इन खास मैसेज, संदेश, शायरी के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
वो भोला है,
भक्तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर,
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,
महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं
चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं…
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ, होंठो पे सदा शिव तेरा नाम रहे…
Happy Maha Shivratri 2022
3. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
Happy Maha Shivratri 2022
4. भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
Happy Maha Shivratri 2022
5. शिव सत्य है,
शिव अनंत है,
शिव अनादि है,
शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है,
शिव भक्ति है.
Happy Maha Shivratri 2022
6. कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय
Happy Maha Shivratri 2022
7. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
सुन्दरसेन नाम का एक राजा था। एक बार वह अपने कुत्तों के साथ जंगल में शिकार करने गया। जब भूख-प्यास से तड़पते हुए दिन भर मेहनत करने के बाद भी उसे कोई जानवर नहीं मिला तो वह रात के लिए निवृत्त होने के लिए एक तालाब के अलावा एक पेड़ पर चढ़ गया।
बेल के पेड़ के नीचे शिवलिंग था जो बिल्वपत्रों से ढका हुआ था। इसी बीच कुछ टहनियां तोड़ने के क्रम में उनमें से कुछ संयोगवश शिवलिंग पर गिर गईं। इस तरह शिकारी ने गलती से उपवास भी कर दिया और संयोगवश उसने शिवलिंग पर बिल्वपत्र भी चढ़ा दिया।
रात को कुछ घंटे बीतने के बाद एक हिरण वहां आया। जब शिकारी ने उसे मारने के लिए धनुष पर तीर चलाया, तो कोई बिल्वपत्र टूट गया और शिवलिंग पर गिर गया। इस प्रकार पहले प्रहर की पूजा भी अनजाने में ही कर दी गई। हिरण भी जंगली झाड़ियों में गायब हो गया।
कुछ देर बाद एक और हिरण निकला। उसे देखकर शिकारी ने फिर से उसके धनुष पर बाण चढ़ा दिया। इस बार भी रात के दूसरे पहर में बिल्वपत्र के पत्ते और जल शिवलिंग पर गिरे और शिवलिंग की पूजा की गई। हिरन फरार हो गया।
इसके बाद उसी परिवार का एक हिरण वहां आया, इस बार भी ऐसा ही हुआ और तीसरे घंटे में शिवलिंग की पूजा की गई वह हिरण भी भाग निकला।
अब चौथी बार हिरन अपनी भेड़-बकरियों समेत वहाँ पानी पीने आया। शिकारी सभी को एक साथ देखकर बहुत खुश हुआ और जब उसने फिर से अपने धनुष पर तीर लगाया, तो बिल्वपत्र का कुछ हिस्सा शिवलिंग पर गिर गया, जिससे चौथे झटके में फिर से शिवलिंग की पूजा की गई।
इस तरह शिकारी दिन भर भूखा-प्यासा रहा और रात भर जागता रहा और अनजाने में चारों ने शिव की पूजा की, इस प्रकार शिवरात्रि का व्रत पूरा किया।
बाद में जब उनकी मृत्यु हुई तो यमराज के दूतों ने उन्हें पाश में बांध दिया और यमलोक ले गए, जहां शिवाजी के गणों ने यमदूत से युद्ध किया और उन्हें पाश से मुक्त कर दिया। इस तरह निषाद भगवान शिव के प्रिय गणों में शामिल हो गए।
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
Read More : Maha Shivratri 2022 Vrat Katha
Read Also: Happy Maha Shivaratri 2022 Wishes to Friends
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश में भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के कृपे का…
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें राजनीति, समाजशास्त्र और जीवन प्रबंधन में अद्वितीय ज्ञान के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…