India News(इंडिया न्यूज), Hariyali Teej: इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त बुधवार के दिन पड़ रही है और खास बात यह है कि इस समय तीन शुभ योग इस दिन पर बनते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें परिघ योग, शिव योग और रवि योग यह तीनों फलदाई होने वाले हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा की हरियाली तीज का व्रत उत्तर भारत के राज्यों में रखा जाता है। इस दिन महिलाएं हरि रंग के कपड़े पहनती है और अपने हाथों को मेहंदी सजाती है।
झूला भी झूलती है और व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती है। धार्मिक मान्यताओं की मानी तो हरियाली तीज का व्रत और पूजन करने से अखंड सौभाग्य के साथ आशीर्वाद भी मिलता है। जो युवतियों की मनचाहे जीवनसाथी को पाने की लिए भी रखा जाता है। हर साल यह व्रत सावन के महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होता है। ऐसे में जानिए कि इस बार पूजा विधि, पूजा सामग्री और मुहूर्त का क्या योग बनता है।
- क्या है हरियाली तीज?
- व्रत से पहले इन चीजों का रखें ध्यान
क्या है हरियाली तीज 2024 का मुहूर्त?
- सावन शुक्ल तृतीया तिथि का प्रभाव 6 अगस्त मंगलवार से शाम को 7:52 तक
- सावन शुक्ल तृतीया तिथि का समापन 7 अगस्त बुधवार से रात 10:05 तक
- तीज पूजा का मुहूर्त सूर्योदय के बाद प्रदोष काल में करें और सूर्यास्त के 7:07 पर होगा
- परिघ योग बुधवार प्रात कॉल से सुबह के 11:42 तक
- शिवयोग बुधवार सुबह 11:42 से पूरी रात
- रवि योग बुधवार को रात 8:30 से गुरुवार को सुबह 5:47 तक
पिता की किस्मत दोहरा रही है Sheikh Hasina? पाकिस्तान की जेल में हुआ था ऐसा सुलूक
हरियाली तीज पर रख इन पूजा सामग्री का ध्यान
हरियाली तीज में जीतना जरूरी व्रत है। उतना ही जरूरी है कि आप पूजा सामग्री में किसी भी तरीके की गलती ना करें और निशभाव से पूरी पूजा विधि को निभाएं ऐसे में यह कुछ चीज हैं जो आपके पास होनी जरूरी है। Hariyali Teej
- भगवान गणेश, माता पार्वती और भगवान शिव की मूर्ति
- तीज व्रत कथा और आरती की पुस्तक
- हरी साड़ी, चुनरी, नए कपड़े व्रत के लिए नई साड़ी
- पीला कपड़ा लकड़ी की चौकी सोलह सिंगार की वस्तुएं
- कलश, घी, कपूर, जटावाला नारियल, केला के पत्ते, बेलपत्र, भांग, जनेऊ, अक्षत्, धतूरा, शमी के पत्ते, पान, सुपारी, दूर्वा, श्रीफल, मिश्री, अबीर-गुलाल, गंगाजल, दही, शहद, चंदन, फूल, हल्दी, माला, मिठाई, गाय का दूध, फल, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य आदि
‘मालिक नहीं भाई कहो’, Rahul Gandhi ने चमका दी मोची की किस्मत, सोने के दाम पर बिक रहे जूते
हरियाली तीज पर लगाइए भोग
तीज की पूजा करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको भोग भी अच्छा और साफ मन से बनाना है। आप घेवर, शहद, सूजी का हलवा, खीर आदि का भोग लगाना चाहिए।
हरियाली तीज पर पूजा विधि Hariyali Teej
हरियाली तीज पर पूजा विधि की बात करें तो यह भी काफी महत्वपूर्ण है इससे आप अपने ईश्वर को प्रसन्न कर सकते हैं और उनके आशीर्वाद को प्राप्त कर सकते हैं।
- सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि से अपने दिन की शुरुआत करें फिर शिव और पार्वती जी को ध्यान करके हरियाली तीज व्रत और पूजा का संकल्प ले।
- शुभ मुहूर्त में पूजा कर ली और चौकी पर माता पार्वती भगवान शिव का गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। सबसे पहले गणेश जी फिर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। उनकी पूजा सामग्री अर्पित करें फिर उनके भोग को लगे।
- पूजा के दौरान हरियाली तीज के व्रत कथा पड़े उसके बाद गणेश जी शिव जी और पार्वती जी की आरती करें अंत में माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ से पूजा में हुई कमी और गलतियों के क्षमा मांगी। उसके बाद अपने मनोकामना उनके समक्ष व्यक्त करें शिव और शक्ति के आशीर्वाद से आपकी मनोकामना पूरी होगी। Hariyali Teej
Earthquake: मणिपुर के इंफाल में 3.1 तीव्रता का भूकंप