इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। नवनियुक्त सीएम पटेल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह के अलावा शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रमोद सावंत समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र पटेल को गुलदस्ता भेंट कर गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। वहीं हरियाणा के सीएम ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी शिष्टाचार भेंट की।