धर्म

Hindu Rituals: गृह प्रवेश के समय नई दुल्हन क्यों गिराती है चावल से भरा हुआ लोटा? जानें क्या है धार्मिक मान्यता-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Hindu Rituals: सनातन धर्म में 16 संस्कारों का उल्लेख किया गया है और हिंदू संस्कृति संस्कारों पर आधारित है। इन संस्कारों में गर्भाधान से लेकर विवाह तक के संस्कार शामिल हैं। हिंदू धर्म में विवाह को बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ संस्कार माना जाता है। इस दौरान विवाह से पहले और बाद में कुछ रीति-रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं, जो बहुत ही खास होती हैं। इन सभी रस्मों के पीछे कोई न कोई कारण और महत्व छिपा होता है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

नई दुल्हन का गृह प्रवेश

बता दें कि, जब कोई लड़की शादी के बाद दूसरे घर में आती है, तो उसका पूरे रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराया जाता है। इस रस्म को बहुत ही शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि गृह प्रवेश के साथ ही उस परिवार में एक नया सदस्य शामिल होता है। गृह प्रवेश के दौरान एक बहुत ही खास रस्म निभाई जाती है। जिसमें नई बेटी चावल से भरा कलश दरवाजे पर मारती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रस्म क्यों निभाई जाती है? नहीं पता तो आगे पढ़िये।

John Abraham-Priya Runchal की शादी को 10 साल हुए पूरे, पत्नी ने शेयर की खास तस्वीर – IndiaNews

क्या है इस रस्म का महत्व

हिंदू धर्म में गृह प्रवेश के दौरान चावल का कलश पैर से गिराने की परंपरा नई नहीं है, बल्कि यह प्राचीन काल से चली आ रही है। आमतौर पर भोजन को पैर से छूना अशुभ माना जाता है, लेकिन गृह प्रवेश के दौरान यह रस्म नई बेटी द्वारा पूरे रीति-रिवाज के साथ निभाई जाती है। इस दौरान घर के मुख्य द्वार पर चावल से भरा कलश रखा जाता है और फिर नई बेटी चावल से भरे कलश को अपने दाएं पैर से लात मारती है। कहते हैं कि इस दौरान जब कलश के चावल घर के अंदर बिखरते हैं तो घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है और ऐसी मान्यता है कि जब बहू घर में शुभ कदम रखती है तो घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं।

Justin Trudeau: भारत-कनाडा तनाव के बीच जस्टिन ट्रूडो ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई, पोस्ट कर लीखी ऐसी बातें – IndiaNews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

24 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

59 minutes ago