India News (इंडिया न्यूज), Muslim Country With Hindu Templeपूरी दुनिया में सनातन धर्म लगातार फैलता जा रहा है। ऐसे लोगों की मन में ये सवाल भी कई बार आता है कि हिंदू मान्यता है। किस-किस देश में देखी गई है। आज किस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से मुस्लिम देश है। जहां पर हिंदू मंदिरों को पाया क्या है और पूरे विङान से वहां पर इसका पूजा भी होता है हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर अब पूजन से बंद हो चुका है।

  • इन देशों में है हिंदू मंदिर
  • सालों से होती है पूजा

पाकिस्तान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में हुआ था। इस मंदिर परिसर में राम मंदिर, हनुमान मंदिर और शिव मंदिर हैं।

मलेशिया

मलेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है। लेकिन यहां हिंदू और तमिल समुदाय के लोग भी रहते हैं। मलेशिया के गोमबाच में बाटू गुफाओं में कई मंदिर स्थित हैं। इस गुफा के प्रवेश द्वार पर हिंदू देवता मुरुगन की एक विशाल प्रतिमा है। Muslim Country With Hindu Temple

इन 5 कारणों से भारत में बढ़े तलाक, कहीं आपके रिश्ते में तो नहीं छुपी ये बात

इंडोनेशिया

वर्तमान में इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है। हालांकि, इसकी संस्कृति में हिंदू रीति-रिवाजों की झलक भी देखने को मिलती है। इंडोनेशिया में बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी नौवीं शताब्दी में बने प्रमबनन मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

बांग्लादेश

16 मिलियन से अधिक आबादी वाले देश बांग्लादेश में करीब दस प्रतिशत हिंदू रहते हैं। राजधानी ढाका में स्थित ढाकेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कई अन्य मंदिर भी हैं।

ओमान

फरवरी 2018 में ओमान की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी मस्कट में शिव मंदिर का भी दौरा किया था। इसके अलावा मस्कट में श्री कृष्ण मंदिर और गुरुद्वारा भी है।

2036 तक होगा जनसंख्या विस्फोट, जानें कितनी होगी भारत की पॉपुलेशन

यूएई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, सऊदी अरब यानी यूएई में हिंदू मंदिर पहले से ही मौजूद हैं। दुबई म्यूजियम के सामने और अल फहीदी स्टेशन से कुछ दूरी पर एक शिव मंदिर है। इस मंदिर में पारंपरिक शिवलिंग और भगवान नंदी की मूर्ति है। इसके अलावा यहां शिरडी तीर्थ स्थल भी है। दुबई के जेबेल अली में भी एक हिंदू मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना पिछले साल ही हुई है।

बहरीन

भारत से बहुत से लोग काम की तलाश में बहरीन जाते हैं। यहां हिंदुओं की संख्या भी बहुत अधिक है। उनकी धार्मिक आस्था को देखते हुए वहां शिव मंदिर और अयप्पा मंदिर बनाए गए हैं। Muslim Country With Hindu Temple

पती ने हैवानियत की सारी हदें की पार, पत्नी के साथ किया…, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे