India News (इंडिया न्यूज), Horoscope 07 October 2024: सोमवार का दिन खास है। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी। मेष राशि वालों को आज व्यापार में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है। अन्य राशियों का हाल यहां जानें-

मेष राशि

मेष राशि के जातको के लिए आज का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आप झूठे साबित हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो आपको अपनी बात अपने बॉस के सामने जरूर रखनी चाहिए। वहीं जीवनसाथी को पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो इसे लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न दिखाएं, आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं।

वृष राशि

वृष राशि के जातको के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। वहीं अगर आप अपने जीवन साथी के करियर को लेकर चिंतित थे तो आप उनके लिए कोई व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। यदि आप किसी तनाव में थे तो इसका असर आपके काम पर पड़ेगा। अपने आस-पड़ोस में किसी भी तरह की अनावश्यक बातों में न पड़ें और यदि आप किसी काम को लेकर जोखिम उठाते हैं तो इससे आपको बाद में नुकसान हो सकता है।

क्या आज से पहले कभी सुना है कैसे तय होती है मां दुर्गा के आगमन की सवारी…जानें कैसे देती हैं आपको संकेत?

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातको के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आप किसी नए काम में हाथ आजमाने के बारे में सोच सकते हैं। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस में न पड़ें, अन्यथा इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा। आपको अपने व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करते रहेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातको के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, अगर कोई कानूनी मामला आपको काफी समय से परेशान कर रहा था तो वह काफी हद तक दूर होता हुआ नजर आ रहा है। आपका कोई मित्र आपके घर आ सकता है, परिवार में लोगों को आपकी बातें पसंद आएंगी। आपके सुझावों का स्वागत किया जाएगा, आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।

तो ये है वो बड़ी वजह जिस कारण…दरगाह की चादर से लेकर झंडे तक सब कुछ होता है हरे रंग का?

सिंह राशि

सिंह राशि के जातको के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है, प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप कोई नया काम कर सकते हैं, आपके सहकर्मी आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे और आपको दूर रहने वाले किसी परिवार के सदस्य की याद आ सकती है, नौकरी से जुड़े कामों के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तो इसके साथ ही आपको अपने शत्रुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातको के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। अगर आप अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी क्योंकि आपको अपना खोया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। लेकिन आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अगर आपके परिवार में लंबे समय से कोई समस्या चल रही है तो उससे आपको राहत मिल सकती है।

ध्रतराष्ट्र से शादी रचाने से पहले भी इस व्यक्ति से हो चुका था गांधारी का विवाह…पहले पति का हुआ था ऐसा अंजाम?

तुला राशि

तुला राशि के जातको के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है, किसी भी विवाद से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आप अपने पैसों की प्लानिंग नहीं करेंगे तो आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य के करियर में अच्छी उछाल देखने को मिलेगी, आपकी कोई पुरानी गलती आपके जीवनसाथी के सामने आ सकती है। जिसके लिए आपको उनसे माफ़ी मांगनी पड़ेगी, जल्दबाजी में आप कोई गलती कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अपने बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातको के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता भरा रहने वाला है, आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि आपके कई काम एक साथ पूरे हो जाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा, अगर कोई समस्या है तो उसके प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें, अपने नाजुक अंगों पर पूरा ध्यान दें, इस दौरान आपकी आंखें आपको परेशान कर सकती हैं। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए काफी अच्छी रहेगी, आपको अनावश्यक तनावों से मुक्ति मिलेगी।

महाभारत के किस योद्धा के पास था वो चमत्कारी बर्तन जिसमे कभी नहीं हो सकता था खाना खत्म?

धनु राशि

धनु राशि के जातको के लिए आज का दिन बहुत सावधानी से आगे बढ़ने का रहेगा, आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राजनीति में काम करने वाले लोगों को अपनी आंख और कान खुले रखकर काम करना होगा। किसी सम्मान मिलने से आप बहुत खुश होंगे, परिवार में आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपके काम में आपका पूरा साथ देगा, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन काफी भागदौड़ रहेगी, उनके काम करने में कुछ रुकावटें जरूर आएंगी। लेकिन उन्हें उनसे घबराना नहीं चाहिए, उन्हें हिम्मत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आपकी संतान आपके लिए कोई उपहार ला सकती है, नौकरी में बदलाव के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम में निवेश करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन किसी शुभ कार्य में शामिल होने का रहेगा, आपकी शाखा में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप अपने घर के कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं, व्यापार में भी आपका अपने पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। जिससे आप दोनों के विचार काफी काम आएंगे, नौकरी से जुड़े किसी काम से आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जातको के लिए आज का दिन परेशानियां लेकर आने वाला है, आपके कामकाज में कुछ नए विरोधी बढ़ सकते हैं। जिससे आपको परेशानी होगी, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। किसी भी मामले पर बहस में न पड़ें, अन्यथा परेशानी हो सकती है, जीवनसाथी के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस करेंगे, जिससे आपको परेशानी होगी। आपका कोई मित्र आपके लिए निवेश से जुड़ी कोई योजना ला सकता है, जिसमें आपको सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए।

आज शाम की आरती है बेहद खास…मां कूष्मांडा की आरती करते समय थाल में जरुर रखियेगा ये वस्तु धन से भर देंगी आपके द्वार?