शहनाज़ हुसैन
प्यार के त्यौहार वेलेंटाइन डे के जश्न में कोरोना वायरस इस साल फिर खलल डालने जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से वेलेंटाइन-डे की खुशियों पर बायरस का साया मंडराता दिख रहा है। कोरोना की कालिमा ने इस त्यौहार को मानो फिर ग्रहण लगा दिया है। हालांकि बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है की हमे फरवरी माह तक पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए ताकि कोरोना की लहर और कहर पर लगाम लगाई जा सके।
कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने सार्वजनिक आयोजनों/त्योहारों को मनाने के लिए कुछ शर्तें और नियम जोड़े हैं और ऐसे में इन नियमों का पालन करते हुए ही हमे वेलेंटाइन डे को मनाना होगा। वेलेंटाइन डे को युवा जोड़े दिन भर प्यार, उमंग और उत्साह से मानते हैं।
इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार को जताने के लिए पार्टियों, फैंसी रेस्तरां, आउटडोर पिकनिक, मूवी, मस्ती या मार्किट में जाते हैं और गुलाब चॉकलेट, ज्वेलरी आदि खरीदकर एक फैंसी डेट प्लान करते हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना के साये में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वेलेंटाइन डे में उत्साह, उमंग खुशी का आभाव दिख रहा है तथा सामाजिक दूरी/डर आदि की वजह से यह त्यौहार अपनी चमक खोता जा रहा है।
यह स्वाभाविक है कि इसके बावजूद आप रचनात्मक सोच और प्लानिंग के साथ इस रोमांस के सीजन का आनंद उठा सकते हैं। यदि आप या आपके प्रेमी किन्हीं कारणों से दूर रहते हैं या स्वास्थ्य कारणों से आप अपने प्रेमी से मिल नहीं सकती हैं तो आप वर्चुअल डेट के माध्यम से इस त्यौहार का आनंद उठा सकती हैं।
हालांकि शारीरिक तौर पर साथ होने का स्क्रीन बेहतर विकल्प कभी नहीं हो सकती लेकिन फिर भी आप वार्तालाप करके जीवन के क्षणों का आनंद ले सकते हैं आप अपने प्रेमी को उनका मनपसंद खाना ऐप के माध्यम से डिलीवर करवा कर वर्चुअल माध्यम से साथ खाने का आनंद भी ले सकती हैं। दूरी के बावजूद आप वर्चुअल माध्यम से रात्रि भोज इकट्ठा कर सकते हैं तथा महामारी के समय में भी एक साथ होने का अहसास कर सकती हैं एवं समय को आनंदमयी और यादगार बना सकती हैं।
यदि आप एक ही शहर में रहते हैं और उस दिन को इकट्ठा रहकर ही मनाना चाहते हैं तो शहर के बाज़ारों, रेस्तरां की भीड़ की बजाये किसी खुले स्थान जैसे पार्क , हिल टॉप , समुद्र किनारे पर पिकनिक मना सकते हैं।
आप अपना मनपसंद खाना/ड्रिंक्स आदि का खुले आसमान में भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अपने आत्मीय क्षणों को कोरोना के डर के साये से दूर मनाने के लिए आप कैम्पिंग ट्रिप पर भी जा सकते हैं। अगर आप दोनों एडवेंचर ट्रिप पर जाते हैं तो इससे आपके रिश्ते और बेहतर होंगे तथा दोनों के बीच प्यार का अहसास भी बढ़ेगा। अगर आप दूसरे शहर में रह रहे हैं तो आप वॉट्सऐप या एस.एम.एस आदि के माध्यम से अपनी भावनाएं ज़ाहिर करके अपने पार्टनर का वर्चुअल आलिंगन कर सकती हैं। अपने पार्टनर को रोमांटिक कविता या शायरी भेजकर इन क्षणों को खुशनुमा बना सकती हैं।
अगर आप विवाहित हैं तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए घर पर उनकी पसंद की डिशेज़ बनाकर खिलायें इसके अलावा आप अपने हाथों से केक और कुकीज़ बनाकर भी पार्टनर के मूड का मिजाज़ बदल सकती हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए वेलेंटाइन नाइट को पार्टनर के साथ घर पर ही अपने पसंदीदा रेस्टॉरेंट से फैंसी डिनर मंगवा कर रोमांटिक मूवी का मज़ा ले सकती हैं ओर प्यार का इज़हार करें।
आपको नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन, हाटस्टार जैसी आनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग ऐप पर बहुत सी फिल्में मिल जाएंगी आप अपने पार्टनर को वेलेंटाइन थीम पर आधारित पेंटिंग, फोटो फ्रेम, किचन आइटम या उनकी पसंद की कोई चीज़ खरीदकर दे सकते हैं। ऐसा करने से आपका वेलेंटाइन डे यादगार बन जाएगा। महिलाओं को सोने के गहने काफी पसंद होते हैं। आप अपने पार्टनर को रिंग, ईयर रिंग या गले की चेन गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से पार्टनर के लिए वेलेंटाइन डे यादगार हो जाएगा।
How To Express Love On Valentine
Also Read : Rose Day 2022 Messages for Family
Also Read : Valentine Day Messages for one sided love
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…