How Will Tulsi Plant Give a Sign of Untowardness : पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भारत में तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जो हर घर में होता है और लोग या तो इसकी पूजा करते हैं या फिर इसके औषधिय गुणों को ध्यान में रखते हुए इसे घर में जगह देते हैं। जिस घर में अशांति या क्लेश होता है वहां लक्ष्मीजी का निवास नहीं होता हैं।
हम आपको आज तुलसी के पौधे के बारे में ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको चौंका सकते हैं। जानें कि तुलसी के पौधे को देखकर कैसे किसी अनहोनी का पता लगाया जा सकता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं।तुलसी का पौधा सिर्फ पौधा नहीं वो देवी वृंदा का रूप है।
READ ALSO : Tender Coconut Ice Cream Recipe टेंडर कोकोनट आइसक्रीम रेसिपी
ऐसे में तुलसी में औषिधीय गुणों के अलावा अन्य गुण हैं, जिससे तुलसी का पौधा घर पर आने वाली परेशानियों को पहले ही महसूस कर लेता है। क्या आपने कभी इस चीज पर गौर करने की कोशिश की है? अगर नहीं तो अबकी बार आप तुलसी के पौधे पर जरूर ध्यान दीजिएगा क्योंकि तुलसी के पौधे की यह एक ऐसी अनोखी विशेषता है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि तुलसी का पौधा आपके अच्छे दिन और बुरे दिन से जुड़ा होता है। वह इन सब दिनों के बारे में अपने आप ही जानकारी दे देता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप तुलसी से कैसे अच्छे और बुरे दिनों का पता लगा सकते हैं।
आपका तुलसी का पौधा लगातार हरा भरा और रौनक भरा होता जा रहा है तो यह सौभाग्य व अच्छे दिन की निशानी होती है। आपने खुद यह चीज महसूस की होगी कि कई बार तुलसी के गमले में अपने आप ही बहुत सारे छोटे-छोटे तुलसी के पौधे उग जाते हैं जो सीधा-सीधा आपके घर की खुशियां, सौभाग्य और अच्छे दिनों से जुड़े होते हैं। इसका मतलब होता है कि आपका घर खुशियों से भरने वाला है। साथ ही घर में लक्ष्मी का वास जल्द होने वाला है।
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है और आप उसकी अच्छे से देखभाल भी करते हैं तो आपने महसूस किया होगा कि कई बार देखभाल करने के बाद भी तुलसी अचानक मुरझाने लगती हैं या फिर कई बार तो ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा पूरा सूख भी जाता है। ऐसे में यह संकेत दुभाज्ग्य से जुड़े होते हैं। ज्योतिष में कहा जाता है कि अगर तुलसी ऐसे अचानक मुरझाने लगे तो समझ जाइए कि घर परिवार के लोगों पर कोई बड़ी समस्या आने वाली है।
यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा और आवश्यकता से ज्यादा घना हो जाए, इसकी पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगें तो समझ लें कि ये आपके घर में सुख समृद्धि का संकेत देता है। यदि ऐसा कोई भी संकेत मिले तो ये घर के कल्याण की और इशारा करता है।
वैसे आज हम बात तुलसी की कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ तुलसी ही नहीं कई अन्य ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो भाग्य बदलने के संकेत देते हैं। जिनमें आंवला, कदंब, मनीप्लांट और अशोक का पेड़ है। ये भी ठीक तुलसी की तरह घर में मुसीबत आने से पहले मुरझाना शुरू कर देते हैं। साथ ही अच्छा वक्त होने पर बिना पानी के भी खूब फलने फूलने लगते हैं। बिना ज्यादा रखरखाव के भी यह खूब हरे भरे रहते हैं।
अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो इसे दूर करनें के लिए तुलसी के पौधे को अग्नि कोण यानि की दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम तक के किसी भी खाली जगह में लगा सकते है। अगर इन जगहों में खाली जगह न हो तो गमलें में इसे लगा लें।
तुलसी के पौधें को पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने से यदि आपको बेटा जिद्दी हो तो उसका जिद्द करना बंद हो जाएगा।
लड़की की शादी में देरी हो रही हो तो तुलसी को अग्नि कोण में रखकर वो लड़की रोज उसमें जल अर्पण करें तो जल्द ही उसकी शादी हो जाएगी।
अगर आपका बिजनेस न चल रहा हो तो तुलसी को दक्षिण-पश्चिम में रखें और हर शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध अर्पण करे और मिठाई का भोग लगाकर किसी सुहागिन स्त्री को मीठी चीज दें।
तुलसी का पौधा सभी पौधों से श्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए घर की खुशहाली के लिए नियमित रूप से तुलसी माता से प्रार्थना करें।
How Will Tulsi Plant Give a Sign of Untowardness
READ ALSO : Do These Measures in Small Diseases of Children बच्चों की छोटी-छोटी बीमारियों में करें ये उपाय
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…
India News (इंडिया न्यूज) Sangita Kumari : जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी…
Allu Arjun: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के चाचा हैं। उनकी…
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…