एक बार आदि शंकराचार्य एक जंगल से होकर गुजर रहे थे, एक हाथी उनके पास भागता हुआ आया। अपनी सुरक्षा के लिए आदी शंकराचार्य ने भी भागना शुरू कर दिया। इस दृश्य को देख रहा उनका शिष्य दूर से उपहासपूर्ण ढ़ंग से चिल्लाया आप भाग क्यों रहे हैं यह हाथी भी एक भ्रम है। उसका इशारा आदी शंकराचार्य के उस उपदेश को इंगित करना था – ब्रह्म सत्य, जगत मिथ्या, इसका अर्थ है केवल बह्म ही सत्य है यह जगह केवल भ्रम है।
आदी शंकराचार्य इस बात जवाब देते हुए बोले मम पलायनोपी मिथ्या जिसका अर्थ है मेरा भागना भी एक भ्रम ही है। भगवान कृष्ण को भी उनके व्यवहारिक हास्य के लिए जाना जाता है। जब वे कई वर्षों बाद अपने मित्र सुदामा से मिलते हैं तो उनके साथ भी एक हास्य करते हैं, कृष्ण उनसे कहते हैं कि तुम जरूर मेरे लिए कुछ बहुत कीमती तोहफा लाए हो निर्धन सुदामा उनके व्यवहार को सत्य मान लेता है और उन्हें एक मुट्ठीभर चावल भेंट करता है। जब भगवान कृष्ण को सुदामा की भावना समझ आती है तो वे उसके हाथ से चावल लेकर बहुत प्रेम और खुशी के साथ उसी समय खा लेते हैं। भगवान कृष्ण इस हास्य को और ज्यादा बढ़ाते हैं निर्धन सुदामा उनसे सहयता लेने आता है लेकिन कृष्ण उसे खाली हाथ लौटा देते हैं। सुदाम मायूसाउर नाउम्मीद होकर अपने घर लौटते हैं। परंतु जब वे अपने घर वापस लौटते हैं और देखते हैं कि उनकी झोपड़ी महल में तब्दील हो गई है उनकी पत्नी बहुमूल्य आभूषणों और महंगे वस्त्रों में उनके समक्ष खड़ी है तो वे समझ जाते हैं कि उनके मित्र ए उनके साथ हास्य किया था।
Read More : Violence is not stopping in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में अंकित गुर्जर की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…