Gold on EMI: दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) पर सोना-चांदी खरीदना हर किसी का सपना होता है। माना जाता है कि इन दिनों घर में सोना और चांदी खरीदने से समृद्धि बढ़ती है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में सोना और चांदी खरीदते हैं। इसी को देखते हुए कईं ज्वेलरी कंपनियों की तरफ से दिवाली पर कईं ऑफर्स भी निकाले जाते हैं।
आपको बता दें कि कईं बार ग्राहक कम बजट होने के चलते इन दिवाली ऑफर्स का लाभ नहीं उठा पाते हैं। आज हम यहां आपको उन इएमआइ (EMI) विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इस दिवाली पर आप आसानी से सोना खरीद सकते हैं। जानें इन EMI देने वाली कंपनियों की स्कीम और प्लान।
स्वर्णवर्षम स्कीम में आप आसानी से इएमआइ पर सोना खरीद सकते हैं। इसमें कोई भी ग्राहक एक ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक की 24 कैरेट शुद्ध सोने की ज्वेलरी खरीद सकता है। बता दें कि इसमें ग्राहकों को तीन से लेकर नौ महीने तक की इएमआइ का ऑप्शन दिया जाता है। ग्राहकों को ज्वेलरी खरीदते समय थोड़ा सा पैसा डाउन पैमेंट के रूप में जमा करना होगा। बाकी का पैसा इएमआइ में बांट दिया जाएगा। सोना खरीदने के लिए आपको मुथूट ब्लू ब्रांच पर जाना होगा।
आप आसानी से ORRA वेबसाइट के जरिए इएमआइ पर सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ORRA की वेबसाइट पर जाकर ज्वेलरी सेलेक्ट करनी होगी। फिर आपको इएमआइ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। जहां आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद आपका ऑर्डर 24 घंटे में पूरा हो जाएगा।
वहीं Caratlane के जरिए आसानी से आप ज्वेलरी खरीद सकते हैं। Caratlane तनिष्क के साथ साझेदारी करके ज्वेलरी की बिक्री कर रहा है। यहां आप छह महीने तक का इएमआइ का विकल्प चुन सकते हैं।
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…