India News (इंडिया न्यूज),IITian Baba: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स चर्चा में है, जिसे लोग “आईआईटीयन बाबा” के नाम से पहचान रहे हैं। अपने जीवन के अनुभवों और संघर्षों को साझा करते हुए बाबा ने अपनी भावनाओं को इस तरह व्यक्त किया है कि उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें बाबा ने अपने जीवन के उस दौर के बारे में बताया जब एक ब्रेकअप ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था।

IITian बाबा के दो रिलेशन रहे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पॉडकास्ट में ये देखा जा सकता है की बाबा से पूछा गया कि आप दो रिलेशन में रहे हैं पहला चार साल और दुसरा दो साल उसके बाद ऐसा क्या हुआ जो लोग आपको सनकी कह रहे हैं जिस पर जवाब देते हुए उन्हें पहले रिलेशनशिप से इतना अफेक्ट हुआ था कि वो फिलींगलेस महसुस करते थे और इसी कारण से उनका दुसरा रिलेशन दो महिने में ही खत्म हो गया था। उनका पहला रिलेशन IIT बॉम्बे में शुरू हुआ जिसमे उन्होने काफी समय बीताया था जिपके कारण वो ज्यादा प्रभावी साबीत हुआ।

महाकुंभ में आए नागा साधु पवित्र गंगा का रखते है ख्याल, डुबकी लगाने से पहले करते हैं ये काम!

अब सिर्फ़ महादेव हैं

बाबा ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। वे डिप्रेशन के शिकार हो गए और खुद को संभालने के लिए गलत रास्ते पर चलने लगे। “मैंने सिगरेट पीना, शराब पीना शुरू कर दिया। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि इन चीज़ों में कुछ भी नहीं है। ये सब बस एक भ्रम है,” हालांकि, इस मुश्किल दौर से गुज़रने के बाद बाबा ने खुद को संभाला। उन्होंने बताया कि महादेव की भक्ति ने उन्हें इस अंधकार से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया।

भारत के वो 5 सूनसान शहर जहां होती है कंकाल पूजा, अघोर साधना के लिए ऐसे करते हैं इस्तेमाल!