Janmashtami 2022 Live: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बेहद खुशी  के साथ मनाया जाता है। चलिए जानेते है जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और जन्माष्टमी से जुड़ी कुछ खास बातें।

इस साल भगवान श्रीकृष्ण का यह 5249वां जन्म दिन है।शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात के आठवें मुहूर्त में हुआ था। इस जन्माष्टमी पर 8 तरह का शुभ योग भी बन रहा है। ये 8 शुभ योग इस प्रकार है- महालक्ष्मी, बुधादित्य,ध्रुव, छत्र,कुलदीपक,भारती, हर्ष और सत्कीर्ति।

कैसे खोलें जन्माष्टमी व्रत ?

जन्माष्टमी पर कई लोग निरजला व्रत रखते हैं, इसलिए व्रत का खोलते समय भोजन कान्हा के भोग में अर्पित की पंजीरी और माखन से करें. शास्त्रों के अनुसार बाल गोपाल के प्रसाद से व्रत का पारण करने पर कान्हा की पूजा पूर्ण मानी जाती है। यह स्वास्थ के लिए भी हानिकारक नही है।

श्रीकृष्ण की पूजा का मुहूर्त – 19 अगस्त 2022, रात 12.05 – रात 12:45

श्री कृष्ण की सीख गीता के अनुसार।

1.हमें किसी भी परिस्थिति से घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर हर चुनौती का सामना करना चाहिए।

2.चाहे आप कितनी भी कठिन परिस्थिति में क्यों ना हों, यदि आपके अंदर क्षमता है तो आप एक न एक दिन कामयाबी हासिल करके ही रहेंगे।

3.अमीर हो या गरीब, सभी का सम्मान करे। जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने कभी किसी सखा या सखी में भेदभाव नहीं किया, उसी प्रकार हमें भी जीवन में सबको समान रखना चाहिए।

4.हमें कभी भी अन्याय को सहन नहीं करना चाहिए। इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने देवताओ के राजा इंद्र का भी अहंकार तोड़ दिया था।

5.किसी को भी दिए हुए वचन का मान रखना चाहिए और जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को दिया वचन निभाया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में अपने वचनों का पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़े-सलमान खान ने शेयर की अपनी लंबे बालों में फोटो, इस प्रोजेक्ट के लिए पहुंचे लेह लद्दाख