India News (इंडिया न्यूज़),Jaya Kishori Birthday: आज के युग में जिस उम्र में लड़कियां भौतिक सुख,सजने-संवरने में अधिक ध्यान देती हैं। उसी उम्र में जया किशोरी ने सब कुछ छोड़ कर केवल भगवान की भक्ति में अपना जीवन बिता रही हैं। और श्री कृष्णा की भक्ति में खुद को सवांर रही है। बहुत कम लोग होते हैं जो इस युग में भगवान के प्रति अपनी असीम भावना और भक्ति रखते हैं।
जया किशोरी का जन्म स्थान
जया किशोरी अपना 29 वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि उनका जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के एक गांव सुजानगढ़ में हुआ था। जया किशोरी जी एक गौड़ ब्राह्मण हैं। कथा सुनने वाले लोग उन्हें अच्छे से जानते होंगे और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा सुनना चहाते भी हैं।
रहती है कृष्णा की भक्ति में लीन
जया किशोरी जी बचपन में ही श्री कृष्णा की भक्ति में लीन हो गई थीं। जया जी ने अपने करियर की शुरुआत भजन गाकर की थी। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दिवाना है । जया जी ने ‘अवध में राम आए हैं: ‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए: ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम चल रहा है’ आदि भजन गाएं। जया जी के भजन..
हम तुम्हारे हैं प्रभु जी
मां बाप को मत भूलना
मेरा आपकी कृपा से
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम
मीठे रस से भरयोरी
राधिका गौरी से
जगत के रंग क्या देखूं
9 साल की उम्र में बनाई पहचान
जया किशोरी ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोत, लिंगाष्टकम, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे। उनके शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी। जया किशोरी पर उनके दादा-दादी का काफी प्रभाव पड़ा था. वे दोनों उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे।