India News (इंडिया न्यूज),Kainchi Dham: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक अद्भुत मंदिर है, जहां दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी उस दरबार की भक्त हैं। हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्मों के लोगों की भी इस मंदिर में काफी आस्था है। जी हां, हम बात कर रहे हैं केंची धाम स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम की। इस नाम का जिक्र होते ही बाबा के भक्तों के चेहरे पर एक अनोखा भाव आ जाता है, आंखों में आस्था के आंसू झलकने लगते हैं।

यह तो जगजाहिर है कि नीम करोली बाबा की मान्यता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। कई बड़ी हस्तियां हैं जिन्होंने बाबा के चमत्कारों और उनके प्रति अपनी आस्था को अपने दिल में संजोए रखा है। बाबा नीम करोली की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में होती है। बड़ी-बड़ी हस्तियां भी उनकी एक झलक पाने को तरसती हैं। बाबा कलयुग में हनुमान जी के अवतार हैं जो समय-समय पर अपने भक्तों के साथ चमत्कार करके उन्हें आशीर्वाद देते हैं। बाबा नीम करोली भगवान हनुमान के उपासक थे।

UNSC में भारत का साथ देने के लिए खड़ा हुआ ये पुराना मित्र, उठा दिया ऐसा कदम, पाकिस्तान-चीन की बढ़ गई टेंशन

बाबा नीम करोली है भगवान हनुमान के अवतार

बता दें कि, बाबा नीम करोली को मानने वाले उनके अनुयायी और अनुयायी उन्हें भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं। दिलचस्प बात यह है कि नीम करोली बाबा खुद भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे और उनकी पूजा करते थे। बाबा ने भगवान हनुमान के कई मंदिर बनवाए थे। जब बाबा के भक्त उनके पैर छूना चाहते थे तो वे मना कर देते थे। वे कहते थे कि अगर पैर छूना है तो भगवान हनुमान के छूओ। नीम करोली बाबा भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं। आज भी भक्त उन्हें श्रद्धा के साथ अपने दिल में रखते हैं। बाबा हमेशा अपने भक्तों के बीच अपने दिव्य रूप में मौजूद रहते हैं।

PM मोदी भी कर चुके हैं दर्शन

नीम करोली बाबा के भक्तों में एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रिंकू सिंह, अभिनेता चंकी पांडे, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तक भक्तों की सूची में शामिल हैं। बाबा के भक्त उन्हें भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं। बाबा के जीवन से जुड़े कई चमत्कार हैं जो उनकी महानता को उजागर करते हैं लेकिन फिर भी बाबा खुद को एक साधारण व्यक्ति से ज्यादा कुछ नहीं मानते थे। वे कभी किसी भक्त को अपने पैर छूने भी नहीं देते थे।

पीएम Keir Starmer को लगा बड़ा झटका, सांसद रोजी डफिल्ड ने किया ये काम, ब्रिटेन में मचा हंगामा