इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ का त्योहार एक ऐसा पर्व जो हर भारतीय नारी के लिए बड़ी अहमियत रखता है। कुछ ही घंटे शेष बचे हैं इसके बाद जिस दिन का सुहागिनें पूरा साल इंतजार करती हैं वह व्रत सरगी के बाद रविवार अल-सुबह शुरू हो जाएगा। घर के बुजुर्गों द्वारा दी गई सरगी सुहागिन ग्रहण करती है और उसके बाद शुरू होता वह व्रत जिसका इंतजार हर शादीशुदा महिला करती है। इस दिन 16 श्रृगांर करके विवाहित स्त्री पूरा दिन बिना कुछ सेवन किया अपने पति परमेश्वर के लंबी आयु के लिए पूजा पाठ करते हुए भगवान से परिवार व पति की सुख समृद्धि के लिए पूजा पाठ करती है।
न करें ये काम (Karwa Chauth 2021)
ऐसे में जब करवाचौथ शुरू होने में कुछ ही पहर शेष हैं तो बता दें कि इस दिन किसी भी महिला को चुड़ियों की अदला बदली नहीं करनी चाहिए, न ही किसी दूसरे की चुड़ियां पहननी चाहिए। सफेद रंग की चुड़ियों से भी परहेज करना चाहिए। अगर फिर भी आप ऐसा करती हैं तो आपके हंसते खेलते घर पर बन सकती है। वहीं ऐसा करने से व्रत भी सफल नहीं होता। वहीं इस दिन किसी भी सुहागिन महिला को हाथ खाली नहीं रखने चाहिए, यह भी अशुभ माना गया है। वहीं पहनी हुई चुड़ियां का आंकड़ा तिहाई में नहीं होना चाहिए जैसे कि 1,3,5,7 आदि। यह भी सही नहीं माना जाता। (Karwa Chauth 2021)
Also Read : Karwa Chauth 2021 : रोहिणी नक्षर में है करवाचौथ पूजन, बिखरते दांपत्य जीवन को संवारना है तो करें यह उपाय
Also Read : Karwa Chauth Par Kya Pehne मनोवाछिंत फल चाहिए तो करवा चौथ पर करें जन्मतिथि के अनुसार वस्त्र धारण