India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth Gift Ideas, दिल्ली: करवा चौथ जितना महिलाओं के लिए खास होता है। उतना ही पुरुषों के लिए भी खास होता है क्योंकि इस दिन वह अपनी पत्नियों को 16 श्रृंगार में देखते हैं और यह खास दिन उनके पुराने गिले शिकवे मिटाने के लिए भी जरूरी माना जाता है। ऐसे में कई पति तनाव में होते हैं कि वह अपनी पत्नी को ऐसा कौन सा उपहार दे। जिससे कि उनकी नाराजगी खत्म हो जाए।

ऐसे में आज की रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ गिफ्टिंग आइटम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं।

किचन सामग्री

करवा चौथ के तोहफे में आप अपनी पत्नी को किचन सामग्री दे सकते हैं। इसमें कुकर, मिक्सर जैसी चीज शामिल हो सकती है। जैसा कि आपको पता ही होगा की पत्नियों अक्सर मांग करती है कि यह चीज घर में होती तो यह चीज आसान हो जाती तो आप उनको उनकी जरूरत की चीज तोहफे में दे सकते हैं।

साड़ी

सबसे आसान तोहफू में साड़ी भी एक ऑप्शन माना जाता है। महिलाओं को साड़ियों का काफी शौक होता है तो आप अपनी पत्नी को उसके पसंद की रंग की साड़ी तोहफे में दे सकते हैं। ऐसे में पुरुषों को यह बहुत इशू आता है कि कौन से फैब्रिक की साड़ी में कौन सा प्रिंट सही रहेगा। तो आप अपनी बीवी की पसंद जान कर उसकी पसंद की ही चीज उसे दे सकते हो

श्रृंगार सामग्री

करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को श्रृंगार सामग्री दे सकते हैं क्योंकि महिलाओं को श्रृंगार करना काफी पसंद होता है। इसमें पूरा मेकअप किट के साथ सोने-चंदी के गहन भी शामिल है। आप इस तरह के तोहफे से अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं।

सजावट की सामग्री

दिवाली करीब आ रही है तो आप अपने घर के लिए सजावट की सामग्री भी तोहफे में दे सकते हैं। ऐसे में पत्नी जो घर की सफाई में दिन-रात लगी रहती है। उसको आसानी करने में आप उनकी मदद कर सकते है और उन्हें पर्दे या वैक्यूम क्लीनर जैसी चीज दे सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम

आज के समय में आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के तोहफे में दे सकते हैं। इसमें मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक शामिल है। इसके साथ ही आप अपनी पत्नी को साथ ले जाकर ही उसकी पसंद का मोबाइल दिलवाएं ताकि उसे आगे जाकर किसी तरह की परेशानी ना हो।

 

ये भी पढ़े: