इंडिया न्यूज़ (हरिद्वार):उत्तारखडं के हरिद्वार में लाखों कावड़ यात्री जमा हुए,कोरोना काल के दो साल से कावड़ यात्रा नहीं हो पाई थी इसलिए भी इस बार काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे है,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकाप्टर से इन कावड़ यात्रियों पर फूलो की बारिश की.

कावड़ यात्रियों पुष्प वर्षा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

पवित्र सावन मास की शुरुआत के साथ कावड़ यात्रा भी 14 जुलाई 2022 से हो चुकी है,यह माह भगवान भोलेनाथ की भक्ति का माह माना जाता.

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार,भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर गंगा जल या पवित्र जल अर्पित करने की परंपरा को कांवड़ यात्रा कहते हैं. यह जल पवित्र स्थान से अपने कंधे पर लाकर भगवान शिव को सावन के महीने में अर्पित किया जाता है. कांवड़ यात्रा के दौरान हर भक्त बोल-बम के नारे लगाते हुए पैदल यात्रा करते हैं. मान्यता के अनुसार,कांवड़ यात्रा करने वाले भक्तों को अश्वमेध यज्ञ जितना फल प्राप्त होता है.