Khatu Shyam Ji Shayari In Hindi: राजस्थान के सीकर (Sikar) में देश के विख्यात खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) का वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो गया। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में कोई वाहन तो कोई पैदल व दंडवत प्रणाम करता हुआ बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। चारों तरफ सिर्फ बाबा श्याम के जयकारे गूंज रहे हैं। आज हम आपके लिए खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के कोट्स, शायरी और स्टेटस हिंदी में, जिन्हें आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। साथ ही उन पर खाटू श्याम जी की कृपा इसकी भी कामना कर सकते हैं।
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।
Share This : Khatu Shyam HD Wallpaper
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।
मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Biden Meets Xi Jinping:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है और…
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर…